2023 में बॉलीवुड ने जबरदस्त मसाला एंटरटेनर फिल्मों का तूफान लाया, तो अब फिल्म इंडस्ट्री का हर प्रोडक्शन हाउस उसी लहर का हिस्सा बनने के लिए सही फिल्म तलाश रहा था। शाहिद कपूर, जो पहले ही ‘कमीने’, ‘हैदर’, और ‘आर राजकुमार’ जैसी फिल्मों में अपनी दमदार परफॉरमेंस से दर्शकों का दिल जीत चुके हैं, इस बार ‘देवा’ में एक डार्क शेड वाले किरदार के साथ वापसी कर रहे हैं। फिल्म का ट्रेलर ही बता रहा था कि शाहिद ने इस बार कुछ ऐसा किया है, जो उनके पुराने किरदारों से बिल्कुल अलग है। क्या ‘देवा’ सचमुच वह मसाला एंटरटेनर है, जिसका वादा फिल्म के टीजर और ट्रेलर ने किया था?
‘देवा’ में शाहिद कपूर का किरदार एक सनकी और गुस्सैल पुलिस ऑफिसर, देव आम्ब्रे का है, जिसे सिस्टम से कोई फर्क नहीं पड़ता। उसका गुस्सा और हथियारों पर कंट्रोल भी बहुत लूज है। जब उसके बचपन के दोस्त और साथी पुलिस अफसर रोहन (पवेल गुलाटी) की हत्या होती है, तो देव का दिमाग पूरी तरह से उलझ जाता है। हत्यारे को पकड़ने के लिए वह एक गैंगस्टर के अंदाज में सिस्टम के खिलाफ लड़ता है। लेकिन कहानी में एक बड़ा ट्विस्ट आता है। देव अपने सीनियर को बताता है कि उसने केस सुलझा लिया है और हत्यारा कौन है, लेकिन तभी एक बड़ा हादसा होता है और देव की याददाश्त चली जाती है।
अब देव को अपनी खोई हुई याददाश्त के साथ फिर से केस सुलझाना है। क्या वह अपने पुराने मामले को सुलझा पाएगा? क्या इस केस में कुछ ऐसा है, जो पूरी कहानी को बदलने की ताकत रखता है? ‘देवा’ का मुद्दा यही है और फिल्म दर्शकों को इसी सवाल के जवाब के लिए अपनी सीटों से बांधे रखेगी।





Total Users : 13161
Total views : 32012