सिरमौर विधानसभा क्षेत्र में गांव-गांव, घर-घर श्री हनुमान चालीसा पाठ श्रीशिव,हनुमान मंदिर बंधई की पाटी में हुआ सामूहिक पाठ
सिरमौर विधानसभा क्षेत्र के तराई अंचल के श्री शिव,हनुमान मंदिर बंधई की पाटी में सामूहिक श्री हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया।२९नवम्वर मंगलवार को श्री हनुमान कथा समिति बंधई की पाटी के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ श्री हनुमान जी महराज और महादेव जी की पूजा आराधना और सामूहिक संकल्प के साथ श्री हनुमान कथा समिति के संस्थापक भाजपा नेता सर्जेश पांडेय और स्थानीय गणमान्य जनों,भक्तजनों ने पंडित सतानंद मिश्रा जी के आचार्यत्व में किया।इस अवसर पर पांडेय ने कहा कि क्षेत्र में सुख,शांति और समृद्धि के संकल्प के साथ गांव-गांव,घर-घर श्री हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन सबके मंगल और कल्याण के लिए है।इस आयोजन में जन-जन की आस्था और विश्वास को जोड़ कर सामाजिक सद्भाव और एकता को मजबूत करने का प्रयास है।श्री हनुमान जी महराज कलियुग के जीवंत देवता हैं,उनकी आराधना से सभी तरह के सुखों की प्राप्ति होकर संतापों का शमन होता है। सामूहिक पाठ में प्रमुख लोगों में हनुमान कथा समिति संस्थापक सर्जेश पांडेय,सेवा निवृत्त प्राचार्य सतानंद मिश्रा जी,पंडित प्रभुनायक मिश्रा,समाजसेवी किशोरी लाल मिश्रा, बालेन्द्र दुवे,सज्जन तिवारी,सिद्ध नारायण तिवारी,शुसील कुमार द्विवेदी,उमाकांत द्विवेदी,रोहित द्विवेद्वी,तरुणेन्द्र द्विवेदी लाला, अरूणेन्द्र तिवारी,पत्रकार शिवम तिवारी,दिलीप द्विवेदी,ब्रह्मानंद द्विवेदी,ओम हरि मिश्रा, दलगंजन प्रसाद दुबे,उमाकांत द्विवेदी वंधई की पाटी,देवरतन दुवे,भजन गायक और वाद्ययंत्र वादक बीरेंद्र द्विवेदी, कुंजलाल तिवारी, रावेन्द्र तिवारी, शिवाकांत द्विवेदी,राजकरण मिश्रा आदि लोग शामिल हुए ।।।