दक्षिण कोरिया के गिमहे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मंगलवार (28 जनवरी, 2025) की रात एक बड़ी दुर्घटना टल गई, जब एयर बुसान के एक विमान के पिछले हिस्से में आग लग गई। इस विमान में कुल 176 लोग सवार थे, जिनमें 169 यात्री और 7 चालक दल के सदस्य शामिल थे। राहत की बात यह रही कि सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
योनहाप न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, हादसे में तीन लोग मामूली रूप से घायल हुए, लेकिन उनकी हालत स्थिर है। यह विमान दक्षिण-पूर्वी शहर बुसान से हांगकांग जाने वाला था, लेकिन उड़ान भरने से पहले ही रात करीब 10:15 बजे (1315 GMT) आग लग गई। दक्षिण कोरिया के परिवहन मंत्रालय ने पुष्टि की है कि आग के कारणों की जांच जारी है। यह घटना दक्षिण कोरिया में विमानन सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा रही है। हालांकि, एयरपोर्ट प्रशासन और आपातकालीन दल की तत्परता के कारण एक बड़ी दुर्घटना टल गई।
इस घटना ने 29 दिसंबर, 2024 को मुआन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हुई जेजू एयर दुर्घटना की याद दिला दी, जिसमें 181 लोगों की जान गई थी। उस दुर्घटना में बोइंग 737-800 विमान का लैंडिंग गियर नहीं खुला, जिसके कारण विमान रनवे से फिसल गया और उसमें आग लग गई थी।
गिमहे एयरपोर्ट पर हुई यह घटना हालांकि जानलेवा नहीं रही, लेकिन इसने दक्षिण कोरिया में विमानन सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब सबकी नजरें जांच रिपोर्ट पर हैं, जिससे यह पता चल सकेगा कि विमान में आग किस वजह से लगी।






Total Users : 13156
Total views : 32004