Friday, December 5, 2025

Mahakumbh में पहुंचे Coldplay singer Chris Martin, गर्लफ्रेंड Dakota Johnson भी साथ

रॉक बैंड कोल्डप्ले के को-फाउंडर और सिंगर क्रिस मार्टिन अपनी गर्लफ्रेंड, अमेरिकी एक्ट्रेस डकोटा जॉनसन के साथ प्रयागराज के महाकुंभ मेले में पहुंचे। इस दौरान दोनों भगवा रंग की ड्रेस में नजर आए। क्रिस और डकोटा को एक कार में बैठे हुए देखा गया, और उनकी जोड़ी को महाकुंभ के धार्मिक माहौल में देखने से यह स्पष्ट होता है कि वे भारतीय संस्कृति और परंपराओं के प्रति अपनी श्रद्धा रखते हैं। महाकुंभ मेले से पहले, डकोटा ने मुंबई में सिद्धिविनायक मंदिर में दर्शन किए थे, जहां वे माथे पर तिलक लगाए और भगवा चुन्नी में सजी हुई दिखी थीं। हॉलीवुड फिल्म ’50 शेड्स ऑफ ग्रे’ के लिए प्रसिद्ध डकोटा भारत यात्रा के दौरान भारतीय संस्कृति से गहरे जुड़ाव को महसूस कर रही हैं।

16 जनवरी को भारत पहुंचे क्रिस और डकोटा, कोल्डप्ले के म्यूजिकल टूर ‘Music of the Spheres’ के लिए मुंबई और अहमदाबाद में लाइव परफॉर्मेंस दे चुके हैं। अहमदाबाद में गणतंत्र दिवस के दिन आयोजित उनका अंतिम शो भारतीय फैंस के लिए खास था। क्रिस ने इस शो के दौरान ‘वंदे मातरम’ और ‘मां तुझे सलाम’ जैसे देशभक्ति गाने गाकर भारतीयों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उनकी परफॉर्मेंस ने भारतीय दर्शकों का दिल जीत लिया। इसके साथ ही क्रिस ने भारतीय क्रिकेटर जसप्रित बुमराह को भी एक गाना समर्पित किया, जिससे उनका प्यार और सम्मान भारत के प्रति और भी गहरा हो गया।

- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

Live

How is my site?

This poll is for your feedback that matter to us

  • 75% 3 Vote
  • 25% 1 Vote
  • 0%
  • 0%
4 Votes . Left
Via WP Poll & Voting Contest Maker
Latest news
Live Scores