महाकुंभ 2025 प्रयागराज में सनातन धर्म संसद में साधु-संतों ने वक्फ बोर्ड और विधर्मियों के खिलाफ जमकर हुंकार भरी…बतादें सभी ने जहां वक्फ बोर्ड को खत्म करने पर बल दिया, वहीं धर्म के आधार पर देश के बंटवारे को गलत बताया..सवाल उठाया कि जब धर्म के आधार पर बंटवारा हुआ तो यहां मुसलमानों को किसने और क्यो रोका? पाकिस्तान और बाग्लादेश में हिंदू बोर्ड क्यों नहीं बना, इसका जवाब दें..क्या है अधिक जानकारी आपको बताते हैं हमारी स्पेशल रिपोर्ट में
वीओ- साधु-संतों ने वक्फ बोर्ड को सनातन धर्म के खिलाफ एक षड्यंत्र बताया…देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि वक्फ बोर्ड हिंदुओं की जमीन पर कब्जे का जरिया है…पाकिस्तान और बांग्लादेश में हिंदू बोर्ड नहीं है, तो भारत में वक्फ बोर्ड का क्या काम? उन्होंने सवाल उठाया कि विभाजन धर्म के आधार पर हुआ था, फिर यहाँ मुसलमानों को क्यों रोका गया?
देवकीनंदन ठाकुर ने स्पष्ट कहा कि सनातन संस्कृति पर लगातार आघात हो रहा है… उन्होंने गुरुकुल परंपरा को नष्ट करने की साजिश और मंदिरों पर सरकारी कब्जे का मुद्दा उठाया। उनका कहना था कि धर्म के मामले में कोई डीएम या सरकार निर्णय नहीं कर सकती, बल्कि यह अधिकार केवल हमारे आचार्यों का है।बाल योगी महाराज ने विधर्मियों को देश से बाहर निकालने की बात कही…उन्होंने कहा कि मंदिर और मठों को विधर्मियों से मुक्त करना आवश्यक है…साथ ही गौ हत्या पर पूरी तरह रोक लगाने की माँग की…उनका मानना है कि जब तक गौ हत्या रुकेगी नहीं, तब तक देश का कल्याण संभव नहीं है।संतों का कहना है कि सनातन धर्म की रक्षा के लिए एक “सनातन बोर्ड” की स्थापना होनी चाहिए.. बाल योगी महाराज ने कहा कि वक्फ बोर्ड को समाप्त करना समय की माँग है..
बतादें अयोध्या के जगतगुरु वल्लभदास महाराज ने भी तीखा बयान दिया… उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड के अस्तित्व ने ही कई समस्याओं को जन्म दिया है..उनका कहना था कि लव जिहाद जैसी कुप्रथाएँ तभी खत्म होंगी, जब वक्फ बोर्ड का अंत होगा..वल्लभदास महाराज ने कहा, “राम लला हम आएंगे और हर जगह मंदिर बनाएंगे। पूरा भारत सनातन का है, यह वक्फ या विधर्मियों का नहीं।” उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान भी हमारी सनातन भूमि है, और विभाजन ऐतिहासिक रूप से गलत था।






Total Users : 13154
Total views : 32002