आपको बताते चलें नशा मुक्ति कार्यक्रम को लेकर त्योंथर तहसील के ग्राम पंचायत कुठिला के युवा एवं समाजसेवी लोग आए सामने उन्होंने ग्राम पंचायत के वर्तमान सरपंच हिमांशु धर सिंह एवं गांव के अन्य वरिष्ठ लोगों से मिलकर उनकी सहमति जानी और गांव को नशा मुक्त बनाने के लिए एक आवेदन थाना प्रभारी जवा गीतांजलि सिंह को एवं व्हाट्सएप के माध्यम से पुलिस अधीक्षक रीवा एवं एसडीओपी डभौरा विनोद सिंह जी को अवगत कराया। ग्राम पंचायत कुठीला में अवैध रूप से महुआ शराब कोरेक्स एवं अंग्रेजी शराब का व्यापार जोरों से चलाया जा रहा है जिसकी वजह से आए दिन गांव में चोरी मारपीट गाली गलौज एवं युवा पीढ़ी नशे की ओर बढ़ती जा रही है जिसे रोकने के लिए गांव के कुछ वरिष्ठ लोग एवं युवा साथी आगे आए हैं जिनमें प्रमुख रूप से राजेंद्र आदिवासी राजन वर्मा डॉक्टर इंदल नाथ की जुबानी सुनाते हैं कौन सही है कौन ग़लत है यह तो जांच के बाद पता चलेगा किन्तु देखने वाली बात यह होगी कि जनता को नशें से निजात कब मिलेगी यह तो वक्त ही तय करेगा।
आपका विचार ?
[IT_EPOLL_POLL id="8955"][/IT_EPOLL_POLL]
Latest news
Live Scores
More forecasts: 30 का मौसम राजस्थान