Friday, December 5, 2025

Maruti Suzuki की कारें होंगी महंगी, कीमतों में इतने रुपये तक का इजाफा

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। यह बढ़ोतरी 1 फरवरी 2025 से लागू होगी, जिसमें अलग-अलग मॉडल्स और वेरिएंट्स पर करीब 32,500 रुपये तक का इजाफा किया जाएगा। कंपनी ने कहा है कि यह फैसला बढ़ती इनपुट कॉस्ट और ऑपरेशन खर्चों के कारण लिया गया है। मारुति सुजुकी ने कीमत बढ़ाने के बावजूद ग्राहकों पर कम से कम प्रभाव डालने की पूरी कोशिश की है। यह बढ़ोतरी एंट्री लेवल से लेकर प्रीमियम सेगमेंट तक की गाड़ियों पर लागू होगी।

कंपनी के प्रमुख मॉडल्स की कीमतों में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। मारुति सुजुकी की सबसे सस्ती कार Alto K10 की कीमत में 19,500 रुपये का इजाफा होगा, जबकि S-Presso और Swift जैसे पॉपुलर मॉडल्स में क्रमशः 5,000 रुपये और 5,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की जाएगी। बेस्टसेलिंग Wagon R की कीमत में 15,000 रुपये तक का इजाफा होगा। वहीं, प्रीमियम हैचबैक Baleno और Fronx की कीमत में 9,000 रुपये और 5,500 रुपये तक का इजाफा होगा। स्पोर्टी यूटिलिटी सेगमेंट की Maruti Brezza और Grand Vitara की कीमत क्रमशः 20,000 रुपये और 25,000 रुपये तक बढ़ाई जाएंगी।

मारुति सुजुकी की प्रीमियम सेगमेंट कार Invicto, जिसकी कीमत 28.92 लाख रुपये से शुरू होती है, उसमें 30,000 रुपये तक की बढ़ोतरी होगी। हाल ही में लॉन्च हुई 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली Maruti Dzire की कीमत में 10,000 रुपये तक का इजाफा किया गया है। कंपनी का कहना है कि यह फैसला उनकी कारों के निर्माण लागत और बाजार की मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए लिया गया है। ऐसे में अगर आप मारुति की कोई गाड़ी खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो जल्द फैसला लें, क्योंकि यह कीमतें 1 फरवरी से पूरे देश में लागू हो जाएंगी।

- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

Live

How is my site?

This poll is for your feedback that matter to us

  • 75% 3 Vote
  • 25% 1 Vote
  • 0%
  • 0%
4 Votes . Left
Via WP Poll & Voting Contest Maker
Latest news
Live Scores