बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में अब करीना कपूर ने भी पुलिस के सामने अपना बयान दर्ज कराया है। करीना ने बांद्रा पुलिस को बताया कि हमले के दौरान सैफ ने अकेले ही उस हमलावर का सामना किया था। इस दौरान सैफ ने घर में मौजूद महिलाओं और बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए उन्हें इमारत की 12वीं मंजिल पर भेज दिया था, ताकि वे हमलावर से बच सकें। करीना ने कहा कि अगर सैफ बीच में नहीं आते तो हमलावर का हमला कहीं ज्यादा गंभीर हो सकता था।
करीना ने यह भी बताया कि सैफ ने महिलाओं और बच्चों को बचाने की हरसंभव कोशिश की। वह बीच में आकर हमलावर को रोकते रहे, जिससे हमलावर उनके छोटे बेटे जहांगीर तक नहीं पहुंच पाया। हालांकि, करीना ने यह स्पष्ट किया कि हमलावर ने घर से कोई सामान नहीं चुराया, लेकिन उसका व्यवहार बेहद आक्रामक था और उसने कई बार सैफ पर हमला किया। इस हमले के बाद करीना इतनी घबराई हुई थीं कि उन्हें अपनी बहन करिश्मा कपूर के घर ले जाया गया।
मुंबई पुलिस इस हमले की गंभीरता से जांच कर रही है और अब तक नैनी के बाद करीना कपूर का बयान भी दर्ज किया जा चुका है। यह मामला अब तूल पकड़ चुका है और पुलिस सैफ अली खान और उनके परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर संभव कदम उठा रही है।






Total Users : 13156
Total views : 32004