[gtranslate]

Friday, November 15, 2024

[gtranslate]

डभौरा सीएमओ की पदस्थापना को लेकर विवाद गहराया, पार्षदों ने धरना देने की कही बात

नगर परिषद डभौरा में सीएमओ को लेकर मचा घमासान।पूर्व सीएमओ केएन सिंह को पुनः लाने की पार्षदों ने की मांग। रीवा जिले के डभौरा नगरपरिषद में इस समय नगरपरिषद सीएमओ को लेकर घमासान मचा हुआ है जिसके लिए कई लोगो के द्वारा विरोध भी किया जा रहा है और 14 पार्षद एक साथ बैठकर पूर्व सीएमओ केएन सिंह के पुनः पद स्थापना की मांग को लेकर आवाज उठा रहे है वही समाजवादी पार्टी के पार्षद सरदार आर के सिंह प्रजापति ने कहा पूर्व सीएमओ केएन सिंह के द्वारा किये गए कार्य को आज भी जनता याद कर रही है उन्होने कहा कि नगर के विकास के लिए समाजवादी पार्टी कभी समझौता नहीं करेगी, विपक्ष के 7 पार्षद होते है और सत्ता पक्ष के 8 पार्षद होते है वर्तमान में प्रभार में चल रहे सीएमओ आज तक विपक्ष के पार्षदों के साथ न हीं बैठे है न मिलते है कोई जानकारी मांगने पर बाबूओं के भरोसे पल्ला झाड़ कर चलते बनते है पार्षद सरदार ने कहा जितनी जानकारी विपक्ष द्वारा आज तक मांगी गयी है उसे प्रभारी सीएमओ द्वारा नहीं दी गयी है उन्होंने प्रभारी सीएमओ के ऊपर आरोप लगते हुए कहा कि अध्यक्ष के सारे काम चुपके से फाइल मंगाकर निपटाते है इस समय नगर परिषद अध्यक्षा को छोड़ सभी 14 पार्षद सीएमओ के खिलाफ हो गए है। जनता भी 90 प्रतिशत केएन सिंह जैसे सीएमओ की मांग करने में लगे है पार्षद सरदार ने मुख्यमंत्री को एक पत्र लिखकर केएन सिंह की पुनः पदस्थापना की मांग करते हुये कहा है कि  एक सप्ताह के अंदर प्रभारी सीएमओ में बदलाव नहीं हुआ तो सभी 15 वार्डो की पार्षद जनता के साथ नगर परिषद का घेराव करेगी और धरना में बैठने के लिए बाध्य होगी।

- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

[IT_EPOLL_POLL id="8955"][/IT_EPOLL_POLL]

Latest news
Live Scores