त्योंथर तहसील के कई शासकीय विद्यालयों की शिक्षा व्यवस्था लचर होने के साथ-साथ इन दिनों मध्यान्ह भोजन वितरण पर भी लगातार गड़बड़ी करने का मामला प्रकाश में आ रहा है व इन गड़बड़ियों के रोकथाम को लेकर किसी भी प्रकार से प्रयास एवं कार्रवाई नजर नहीं आ रही है। ताजा मामला शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय चौखड़ा से आया है जहां संचालित न्यू नारी जागृति समूह पर मेन्यू के हिसाब से बच्चों को भोजन उपलब्ध नहीं करवाने एवं प्रतिदिन चावल सब्जी देने का आरोप लगा है। इन गड़बड़ियों का सिलसिला यहीं नहीं रुकता है क्षेत्र के शासकीय हाई स्कूल कोनिया कला सहित ऐसे तमाम विद्यालय हैं जहां छात्र-छात्राओं को मिलने वाले मध्यान भोजन पर जमकर धांधली हो रही है और बच्चे पौष्टिक आहार से वंचित हैं। शासन की मंशा है कि मध्यान्ह भोजन के माध्यम से शासकीय विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र- छात्राओं को बेहतर पौष्टिक आहार मिले जिससे बच्चे स्वस्थ रहने के साथ-साथ शिक्षा के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को प्राप्त करें। इसी के अनुसार प्रतिदिन के हिसाब से अलग-अलग भोजन वितरण करने की गाइडलाइन तैयार की गई है परन्तु शिक्षा विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा मध्यान्ह भोजन सहित शिक्षा की व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने हेतु किस प्रकार से निगरानी रखीं जा रही है समय-समय पर उजागर हो रहीं गड़बड़ियों से स्थिति साफ स्पष्ट हो रहा।
ईशू केशरवानी (पत्रकार: द खब़रदार न्यूज)