Jabalpur के पास ग्राम Bamurha Hinauta के प्राथमिक स्कूल में 4 फीट लंबा जहरीला Russell Viper सांप घुस आया, बच्चों और टीचर के उड़े हो
जबलपुर जिले के भेड़ाघाट के नजदीक स्थित बमुरहा हिनौता के प्राथमिक स्कूल में शुक्रवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब एक बच्चा क्लासरूम में सांप फुफकारता हुआ पाया। स्कूल में लगभग चार फीट लंबा जहरीला रसेल वाइपर घुस आया था, जिसे देखकर बच्चों और शिक्षकों के होश उड़ गए। मौके पर पहुंचे सर्प विशेषज्ञ ने कठिनाई से सांप का रेस्क्यू किया।
शुक्रवार सुबह बच्चों की कक्षाएं ठंड के चलते मैदान में लगाई गई थीं। तभी एक बच्चा अपना बैग लेने क्लास में गया और उसने एक बड़ा, काला सांप कोने में बैठा देखा, जो फुफकार रहा था। डर से कांपते हुए बच्चे ने तुरंत टीचर मंजुलता दुबे को जानकारी दी। टीचर ने फौरन बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला और सरपंच व ग्रामीणों को सूचना दी।
गांव के बाहर स्थित इस स्कूल के पास अक्सर सांप दिखते हैं क्योंकि चारों ओर खेतों का इलाका है। सर्प विशेषज्ञ गजेन्द्र दुबे मौके पर पहुंचे और सांप को पकड़कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया। दुबे ने बताया कि यह रसेल वाइपर सांप था, जो भारत के सबसे जहरीले सांपों में से एक है और इसमें हीमोटाक्सिन जहर होता है, जिससे मांसपेशियों पर खतरनाक असर पड़ता है।
इस रेस्क्यू के बाद बच्चों और शिक्षकों ने राहत की सांस ली। इस घटना ने एक बार फिर स्कूल परिसर में सुरक्षा के प्रति ध्यान देने की जरूरत पर जोर दिया है।