1 सितंबर से मध्य प्रदेश में नायता मुंडला बस स्टैंड पर आवा जाही शुरू हो चुकी है। बस स्टैंड काफी अच्छा बनाया गया है। लेकिन बस स्टैंड की कनेक्टिविटी शहर के साथ कुछ खास अच्छी नहीं है। बस स्टैंड पहुंचने के लिए यात्रियों को अपनी जेब ढीली करनी होगी। क्योंकि शहर से बस स्टैंड पहुंचने तक का डिस्टेंस काफी ज्यादा है। इसलिए ऑटो रिक्शा या केब की जरूरत होगी।
समय और पैसा दोनों खर्च होंगे
हमें जानकारी मिली है कि नायता मुंडला बस स्टैंड पहुंचने के लिए यात्रियों को ज्यादा पैसे की तो जरूर होगी ही । इसके अलावा रास्ता भी काफी ज्यादा लंबा हो जाएगा। पैसे के साथ-साथ समय की भी बर्बादी होगी। स्थानीय लोगों का कहना है कि सरकार ने बस स्टैंड तो काफी अच्छा बनाया है, लेकिन खास फायदा लोगों को नहीं मिलेगा। बस स्टैंड पहुंचने के लिए इतनी दूर का सफर तय करना होगा।
Also Read This –
MP Rape Case:नाबालिक लड़के ने किया किराएदार की लड़की का रेप, जाने पूरी खबर
सुरक्षा व्यवस्था का भी सरकार को ध्यान रखना होगा
नायता मुंडला बस स्टैंड इंदौर शहर से काफी दूरी पर बना हुआ है। रात के समय यहां से यात्रियों को थोड़ा आने-जाने में दिक्कत हो सकती है। क्योंकि आने जाने की कोई सुविधा नहीं है और रात के अंधेरे में दुर्घटना होने का भी खतरा है। सरकार को इस तरफ थोड़ा ध्यान देना चाहिए और इस रूट पर सुरक्षा का इंतजाम करना चाहिए ताकि यात्रियों को कोई दिक्कत ना हो।