Home मध्यप्रदेश 19 फरवरी 2021 को लिया था प्रतिदिन पौध-रोपण का संकल्पआज स्मार्ट सिटी पार्क में लगाए पीपल, करंज, टिकोमा के पौधे चौहान द्वारा प्रतिदिन पौध-रोपण के 21 माह पूर्ण

19 फरवरी 2021 को लिया था प्रतिदिन पौध-रोपण का संकल्पआज स्मार्ट सिटी पार्क में लगाए पीपल, करंज, टिकोमा के पौधे चौहान द्वारा प्रतिदिन पौध-रोपण के 21 माह पूर्ण

0
19 फरवरी 2021 को लिया था प्रतिदिन पौध-रोपण का संकल्पआज स्मार्ट सिटी पार्क में लगाए पीपल, करंज, टिकोमा के पौधे चौहान द्वारा प्रतिदिन पौध-रोपण के 21 माह पूर्ण

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह ने 19 फरवरी 2021 को लिया था प्रतिदिन पौध-रोपण का संकल्पआज स्मार्ट सिटी पार्क में लगाए पीपल, करंज, टिकोमा के पौधे चौहान को प्रतिदिन पौधा लगाते हुए आज 21 माह पूर्ण हो गये हैं।  मुख्यमंत्री श्री चौहान ने 19 फरवरी 2021 को अमरकंटक में नर्मदा जयंती पर प्रतिदिन पौधा लगाने का संकल्प लिया था। आज 21 माह पूर्ण संकल्प की निरंतरता में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्मार्ट सिटी उद्यान में पीपल, करंज और टिकोमा के पौधे लगाए। प्रसिद्ध अभिनेता तथा राजनेता श्री राजा बुन्देला भी पौध-रोपण में साथ थे। आरंभश्री ऑर्गेनाइजेशन भोपाल के प्रतिनिधि तथा विदिशा के श्री शिवराज सिंह यादव, श्री अभिषेक शाक्य, श्री दीपक तिवारी और श्री आकाश मालवीय ने भी पौध-रोपण किया।

ऑर्गेनाइजेशन, पर्यावरण-संरक्षण के साथ घायल और रोगग्रस्त मवेशियों के उपचार का कार्य करता है। साथ ही बंधुआ मजदूरों की  पहचान के सर्वेक्षण और जरूरतमंद वृद्धजन को आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने जैसी गतिविधियों में भी सक्रिय है। ऑर्गेनाइजेशन के श्री देवेन्द्र योगी, सुश्री लवीना योगी, सुश्री बबली चंदेल, श्री यशवंत योगी, श्री अफहाज खान और श्री सतीश शाक्य ने भी पौधे लगाये।19 फरवरी 2021 को लिया था प्रतिदिन पौध-रोपण का संकल्पआज स्मार्ट सिटी पार्क में लगाए पीपल, करंज, टिकोमा के पौधे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!