Friday, December 5, 2025

Sirmour News: खुशनुमा जीवन के लिए सदा सर्व के प्रति कल्याण की भावना रखना ही खुश रहने का आधार है । राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी निर्मला दीदी, क्षेत्रीय संचालिका ब्रह्माकुमारीज

सिरमौर।टोंस जल विद्युत परियोजना सिरमौर में विशिष्ट कार्यशाला का आयोजन परियोजना प्रमुख अतिरिक्त मुख्य अभियंता के द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी निर्मला दीदी जी ,क्षेत्रीय संचालिका ब्रह्माकुमारीज ने कहा की खुश रहना मानव का पहला स्वभाव है खुश वहीं रह सकता है जो सबको खुशी देता है। हमारा पहला धर्म है स्वयं खुश रहना और सबको खुशी बांटते रहना ।यह ईश्वर का विधान है कि जो हम सभी को अविनाशी प्राप्तियां हमे प्राप्त हैं वह अपने संबंध संपर्क में आने वालों को निस्वार्थ भाव से देते जाते हैं तो वह बिना मूल्य के समय पर हमको वापस मिलता है ।हमें ईश्वर की ओर से परमात्म खजाने उपहार के रूप में बिना मूल्य के मिले हैं उन्हें हमको दान करना चाहिए ।हमें सम्मान चाहिए तो सभी को हम सम्मान करें ।
आपने बताया कि जो जो चीज हम दूसरों से अपेक्षा करते हैं वह स्वयं को देना सीख जाएंगे तो हमें सदा आनंद और खुशी का अनुभव होगा। हम अपने को सदा खुशनुमा आनंदित और भरपूर महसूस करेंगे और हमारा घर परिवार सदा स्वस्थ निरोगी और संपूर्ण संपन्न होगा। साथ ही किसी भी प्रकार का तनाव अनिश्चितता का माहौल और सभी प्रकार की बीमारियों से हम मुक्त रहेंगे। राजयोगिनी दीदी ने उपस्थित अधिकारियों और जन समुदाय को आह्वान किया कि प्रतिदिन सुबह आधे घंटे सुबह और शाम को मेडिटेशन करने से जीवन हमेशा हमेशा के लिए शक्तिशाली दिव्य और एक शक्तिशाली ऊर्जा से भरपूर वा संपन्न रहेगा । और कार्य की उत्कृष्टता और दक्षता भी सभी की बढ़ती जाएगी ।इस अवसर पर परियोजना प्रमुख टोंस जल विद्युत परियोजना की परियोजना प्रमुख एवं अतिरिक्त मुख्य अभियंता श्री एस डी उपाध्याय ने कहा कि तनाव, अशांति मानसिक अस्वस्थता से कार्य की दक्षता में कमी आती है इसे समाप्त करने के लिए हमें ज्ञान की आवश्यकता बहुत अधिक है ।ऐसे में राजयोग मेडिटेशन एक बहुत ही कारगर विधि हमेशा ब्रह्माकुमारी संस्थान से प्राप्त हो सकती है ।मेरा ऐसा अनुभव है की सभी अधिकारी कर्मचारी मेडिटेशन करेंगे ,ज्ञान और ध्यान के प्रति रूचि रखेंगे तो स्वस्थ आनंद और खुशहाल जीवन की प्राप्ति अवश्य करेंगे। हम इसके लिए आगे कार्य योजना बना करके सभी अधिकारी कर्मचारी राज योग का कोर्स अवश्य करेंगे। इस अवसर पर श्रीमती एचडी उपाध्याय धर्मपत्नी परियोजना प्रमुख ने भी अपने अनुभवों को साझा किया ।
मध्य प्रदेश शासन के अधिमान्यता प्राप्त पत्रकार धर्मेंद्र पांडे जी ने कहा कि ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय एक दिव्य अलौकिक संस्थान है इसके अंतरराष्ट्रीय मुख्यालय माउंट आबू में कई बार राज योग शिविर अटेंड करने गया हूं ,यहां की योग और विधि यहां का खुशनुमा जीवन और यहां का ज्ञान हर मानव के लिए बहुत ही उपयोगी है जिसे सभी को आत्मसात और ग्रहण करना चाहिए ।इस अवसर पर ब्रह्माकुमारीज संस्थान की डॉक्टर बी के अर्चना बहन जी ने सभी को मेडिटेशन की विधि के बारे में अनुभव सुनाया ।इसके साथ ही परियोजना टोंस जल विद्युत परियोजना के अधीक्षण यंत्री श्री राकेश गुप्ता ने कहा कि मानव जीवन बहुमूल्य है इसे सभी को ज्ञान द्वारा, ध्यान द्वारा श्रेष्ठ बनाना चाहिए। हम सभी अपने अनुभव आगे बढ़ाएंगे ।इस अवसर पर चिकित्सा अधिकारी के रूप में एल एल ताम्रकार , परियोजना के सुरक्षा अधिकारी जेडी एच जाफरी ने अनुभव को साझा किया। इस कार्यक्रम में विशेष रूप से राजयोगिनी दीदी निर्मला जी का परियोजना प्रमुख और अधिकारियों के द्वारा विशेष रूप से सम्मानित किया गया ।इसके पश्चात राजयोगिनीजी के द्वारा सभी अधिकारियों और प्रतिष्ठित नागरिकों का विशेष रूप से सम्मान किया गया। इसके साथ ही सिरमौर क्षेत्र में पिछले 30 वर्षों से मानव कल्याण हेतु सेवा दे रहे श्री कैलाश तिवारी जी को विशेष रूप से सम्मानित किया गया ।कार्यक्रम का संचालन ब्रह्माकुमारी संस्थान के श्री बीके प्रकाश ने किया।

- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

Live

How is my site?

This poll is for your feedback that matter to us

  • 75% 3 Vote
  • 25% 1 Vote
  • 0%
  • 0%
4 Votes . Left
Via WP Poll & Voting Contest Maker
Latest news
Live Scores