थाना अरेरा हिल्स पुलिस को मिली बड़ी सफलता 2 लाख रुपए के लूट के फरार आरोपी को किया गिरफ्तार, राजधानी भोपाल में हो रही घटनाओं पर रोकथाम के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अरेरा हिल्स के निर्देशन में टीम रवाना कर मुखबिर द्वारा सुचना मिलने पर आरोपी को सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से ऐशबाग से पकड़ा आरोपी ने अपनी शौक के लिए महीला से लूट करी थी बताया जा रहा है महीला भोपाल न्यालय से पेसी कर के लोट रही थीं आरोपी पर डीसीपी जोन 2 द्वारा 10 हज़ार का इनाम भी रखा था वही थाना प्रभारी सुरेश फरकुले का कहना है आगे की पूछताछ की जा रही है फिल्हाल आरोपी से 1लाख 30 हजार रु जप्त किया गया है बाकी पैसा अपने साथी को देना बताया है। अरेरा हिल्स भोपाल से मुकेश सिंह।
आपका विचार ?
Live
How is my site?
This poll is for your feedback that matter to us
Latest news
Live Scores
More forecasts: 30 का मौसम राजस्थान