किसानों ने बारदाने उपलब्ध कराने जिला कलेक्टर से की मांग, ठेकेदार की मनमानी आयी सामने।
जवा/ रीवा जिले के सभी खरीदी केंद्रों में इस वक़्त गेंहू एवं तिलहन की खरीदी जोरो पर है परंतु ठेकेदार के मनमानी रवैये के चलते अचानक खरीदी केंद्र रिमारी,जवा, बरहुला, अतरैला, डभौरा, दोदर और चांदी में बारदाने खत्म हो जाने से खरीदी 5 दिन से बंद है जिस बजह से किसान और खरीदी प्रभारी इस भीषण गर्मी में परेशान है तथा किसान अपने अपने गेंहू एवं राई की रखवाली करते नजर आ रहे है। जिसके लिए किसानों ने जिला कलेक्टर से मांग की है कि जल्द से जल्द खरीदी केंद्रों में बारदाना उपलब्ध कराया जाय ताकि हम किसान अपना गेंहू और राई सरसो बेच सके।
वही खरीदी प्रभारियों का आरोप है कि संबंधित ठेकेदार के मनमानी एवं तानाशाही के चलते कई खरीदी केंद्रों में बारदाने नही दिया जा रहा है जिस बजह से किसान परेशान हो रहे है।





Total Users : 13153
Total views : 32001