सागर लोक सभा सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी गुड्डू राजा के समर्थन में पहले बड़े कांग्रेस नेता का आगमन आज हुआ है, जिले में भी दोनों लोकसभा सीटों के अंतर्गत पहली बार किसी बड़े नेता द्वारा आम सभा को संबोधित कर सभा आयोजित की गई, बताया गया कि कांग्रेस प्रत्याशी गुड्डू राजा के समर्थन में कांग्रेस के पूर्व मंत्री कुणाल चौधरी शमशाबाद पहुंचे जहां उन्होंने आमसभा को संबोधित किया, वहीं कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर चुनाव में की जान से मेहनत करने की बात कही, मीडिया से बात करते हुए कुणाल चौधरी ने कहा कि भाजपा और उनके समर्थक गठबंधन के दल संविधान को बदलने की बात कर रहे हैं, लेकिन जनता इस बार भाजपा को ही बदलते की वही एवं को लेकर उन्होंने कहा कि लोकतंत्र विश्वास का नाम है जिस पर अधिकांश दलों को भरोसा नहीं है तो उसे बदल देना चाहिए, बीवीपेट के साथ जो पर्ची निकलती है उसकी एक पर्ची मतदाता को भी दी जानी चाहिए, ताकि पारदर्शिता बनी रहे उन्होंने सागर लोकसभा सीट के प्रत्याशी गुड्डू राजा के बारे में कहा कि एक बुंदेला अपने क्षेत्र में जनता की आवाज बनकर आया है उनमें वह सब गुण है जो अच्छे नेता और एक व्यक्ति में होने चाहिए कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस के सिन्धुविक्रम सिंग भवर बना,जिला अध्यक्ष मोहित रघुवंशी पूर्व मंत्री प्रभु सिंह ठाकुर बैभव भारद्वाज सहित अन्य नेता शामिल रहे। विदिशा से आशीष सहेले की रिपोर्ट
आपका विचार ?
Live
How is my site?
This poll is for your feedback that matter to us
Latest news
Live Scores
More forecasts: 30 का मौसम राजस्थान