Bhopal News: विश्व पशु चिकित्सा दिवस 27 अप्रैल 2024 “शालिहोत्र राज्य स्तरीय उत्कृष्टता पुरस्कार”

0
39

भोपाल 27 अप्रैल 2024 को संपूर्ण विश्व में पशु चिकित्सकों की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित करने के उद्देश्य से विश्व पशु चिकित्सा दिवस मनाया गया।

रजिस्ट्रार डॉ. उमेश चंद्र शर्मा ने बताया कि पशु चिकित्सक न केवल पशु लोगों की रोकथाम और नियंत्रण में बल्कि फूड सेफ्टी, मानव स्वास्थ्य और समाज कल्याण में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करते हैं। विश्व पशु चिकित्सा दिवस के अवसर पर मध्य प्रदेश राज्य पशु चिकित्सा परिषद भोपाल द्वारा दिनांक 27 अप्रैल 2024 को संचालनालय पशुपालन एवं डेयरी विभाग भोपाल के सभा गृह में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. अनिकेत सान्याल संचालक राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान भोपाल द्वारा तथा अध्यक्षता डॉ. इलैयाराजा टी., प्रबंध संचालक म.प्र. पर्यटन विकास निगम भोपाल द्वारा की गई। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. आर. के. मेहिया संचालक पशुपालन, डॉ. आर. के. रोकड़े पूर्व संचालक, डॉ. उमेश चंद्र शर्मा अध्यक्ष इंडियन वेटरनरी एसोसिएशन नई दिल्ली, तथा डॉ. मनोज गौतम अध्यक्ष प्रांतीय राजपत्रित पशु चिकित्सक संघ उपस्थित रहे। कार्यक्रम में “Veterinarians Are Essential Health Workers” विषय पर परिचर्चा की गई तथा पशु चिकित्सा के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु प्रदेश के 15 पशु चिकित्सकों को उनके बहुआयामी कार्यों हेतु “शालिहोत्र राज्य स्तरीय उत्कृष्टता पुरस्कार” प्रदान कर सम्मानित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here