बनाया रहायशी मकान, चार वर्ष से हुआ कब्जा, स्कूल की शिनख्त हुई खत्म, शिक्षा विभाग है बेखबर
त्योथर रीवा जिले की जनपद शिक्षा केन्द्र सदैव अपनी मनमानी से सुर्खियो में बनी रहती है शासन की नीतियो का कोई असर जनपद शिक्षा केन्द्र के जिम्मेदार प्रभारी सदैव बेखबर बने रहते हैं जिसका असर यह होता है कि जिले के आलाधिकारियो तक तक शिक्षा विभाग की खबरे नहीं पहुंच पाती है मनमानी तरीके से विभाग को रिपोट प्रेषित कर दी जाती है जो मामला प्रकाश में आया सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार सोहागी ग्राम पंचायत के बरौहा टोला में ईजीएस स्कूल संचालित हुआ करता था जो चार वर्ष पूर्व मर्ज कर दिया गया रिटायरमेन्ट शिक्षक दिवाकर शुक्ला के द्वारा पूरा ई जी एश शाला को अपने कब्जे में लेकर स्कूल भवन में रहायशी मकान का निर्माण करा लिया गया है शिक्षा विभाग मूकदर्शक बना हुआ शिक्षा विभाग का भवन अतिक्रमण युक्त हो गया किन्तु जनपद शिक्षा केन्द्र से लेकर जिले के जिम्मेदार अधिकारियो को इसकी भनक आज तक क्यों नहीं लग पाई जिससे यह स्पष्ट प्रतीत हो रहा है कि कहीं न कहीं अधिकारियो की मिली भगत से विद्यालय कब्जा युक्त है शासन की नीतियो का खुला उल्लंघन किया जा रहा है आखिरकार इसका जिम्मेदार कौन है ईजीएस स्कूल अवमुक्त होगा भी या नहीं यह तो वक्त ही तय करेगा किन्तु इसकी जाँच आवश्यक है जांच होगी भी या नहीं या इसी तरह से चलता रहेगा ऐसे शिक्षक के खिलाफ कोई कार्यवाही होगी या पुरस्कृत किया जाएगा कौन सही है कौन गलत इसका खुलासा तो जांचोपरान्त ही संभव है जिला कलेक्टर रीवा जिला पंचायत रीवा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला शिक्षा अधिकारी जनपद शिक्षा केन्द्र प्रभारी एवं खंड शिक्षा अधिकारी का ध्यान इस ओर कब जाएगा यह तो भविष्य के गर्भ में है