Vidisha News: धूमधाम से मनाया श्री हनुमान  प्रकटोत्सव, निकली शोभायात्रा

0
55

विदिशा जिले के पठारी अंचल में भगवान श्री हनुमान जी प्रकटोत्सव धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। दो दिन से मंदिरों में विशेष अनुष्ठान, पूजा अर्चना की गई। अखंड श्रीरामचरितमानस पाठ का वाचन किया गया। वही नगर में विशाल शोभा यात्रा निकाली गई। बड़ोह बालाजी धाम में विशेष अनुष्ठान किया गया। वही पठारी में के पठार वाले हनुमान मंदिर और मदागन वाले हनुमान जी मंदिर में पूजा अर्चना कर सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। भगवान श्री हनुमान जी महाराज के प्रकटोत्सव को धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। नगर व अंचल के मंदिरों में 1 दिन पहले से श्री रामचरितमानस अखंड पाठ, श्री सुंदरकांड पाठ एवं संकीर्तन का आयोजन किया गया। जिसमें श्रद्धालुओं और भक्तों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। प्रात: काल से श्री हनुमान मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना कर चोला, प्रसादी अर्पण  किया। धर्म ध्वजारोहण कर महोत्सव मनाया।

राजाधिराज की निकली शोभायात्रा श्री करेली धाम में विराजे श्री हनुमान जी महाराज को क्षेत्र का राजाधिराज माना जाता है। जिनकी शोभा यात्रा निकाली गई। श्री करेली धाम में विशेष पूजा अर्चना करने के पश्चात शोभायात्रा निकाली गई। जो श्री करेली धाम से प्रारंभ होकर तालाब रोड, मुख्य बाजार, श्री छोटी माता मंदिर, सारंगा मोहल्ला, श्री राम जानकी राज मंदिर, बस स्टैंड, श्री राधा कृष्ण पोद्दार मंदिर, श्री बड़ी माता मंदिर, श्री राम जानकी साहू समाज मंदिर, श्री हरछठ माता मंदिर, संजय नगर होते हुए श्री करेली धाम में संपन्न हुई। शोभायात्रा में छोला भोपाल से आए हुए कलाकारों द्वारा बनाई गई श्री हनुमान जी झांकी आकर्षण का केंद्र रही भगवान राधा कृष्ण का स्वरूप बने कलाकारों ने विभिन्न मुद्राओं के साथ शानदार नृत्य कर श्रद्धालुओं को झूमने को मजबूर कर दिया। शोभा यात्रा का घर-घर गली-गली में स्वागत सत्कार कर पुष्प वर्षा की गई। पूरे समय थाना प्रभारी विमलेश राय के साथ पुलिस बल तैनात रहा।इस दौरान हिंदू उत्सव समिति के पदाधिकारी एवं करेली सरकार के समस्त भक्त एवं सैकड़ों श्रद्धालु शामिल थे। विदिशा से आशीष सहेले की रिपोर्ट।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here