Friday, December 5, 2025

Gurh News: थाना प्रभारी रायपुर कर्चुलियान सहित पूरी टीम की अहम सफलता, गुमशुदा बालिका को मिलाया उसके परिवारजनों से

रायपुर कर्चुलियान थाना प्रभारी निरीक्षक प्रकाशचंद्र पटेल तथा आरक्षक 544 राजीव द्विवेदी ने किया एक बड़ा समाजिक कार्य एक बेटी को मिलाया उसके परिवारजनों से

https://whatsapp.com/channel/0029VaRsCTSJ3jv02rnTwP3A मध्यप्रदेश के गुढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत थाना रायपुर कर्चुलियान थाना प्रभारी प्रकाशचंद्र पटेल तथा उनकी टीम द्वारा एक गुमशुदा बालिका को उसके परिवारजनों तक सकुशल पहुचाया गया आपको बता दे की रायपुर की सुपर कॉप द्वारा बताया गया की FRV 100 डायल वाहन में सूचना प्राप्त हुई की एक विक्षिप्त बालिका ग्राम पड़रा में एकांत में घूम रही है जो अपने परिजनों के वारे में सही जानकारी नही दे पा रही है सूचना पर FRV 100 डायल वाहन में तैनात आरक्षक 544 राजीव द्विवेदी द्वारा सूचना से थाना प्रभारी निरीक्षक प्रकाशचंद्र पटेल को अवगत कराया गया तथा रायपुर कर्चुलियान का पुलिस बल मौके पर पहुंच कर विक्षिप्त वालिका को थाना रायपुर कर्चुलियान लाया गया आपको बता दे की जो विक्षिप्त बालिका अपने परिवार के संबंध में जानकारी नहीं दे पा रही थी तब थाना रायपुर की पुलिस सुपर कॉप की टीम ने बालिका की फोटो थाना क्षेत्र के ग्रामों और कस्बों में मुखविर तंत्र को भेजी गई तब पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की विक्षिप्त बालिका का नाम पूजा साकेत है वह ग्राम लोहदवार के वाबुलाल साकेत की पुत्री है तब बालिका के पिता बाबूलाल साकेत को पुलिस द्वारा सूचना दी तथा तभी बाबूलाल साकेत द्वारा बताया गया की मैं अपने परिवार सहित मजदूरी का कार्य करता हु मेरी पुत्री पूजा साकेत विक्षिप्त है जो रास्ता भटक जाने के कारण गुम गई थी तथा मिल नही रही थी वही रायपुर कर्चुलियान थाना प्रभारी प्रकाशचंद्र पटेल और समस्त टीम ने बालिका पूजा साकेत को सकुशल उनके परिवार जनों को सुपुर्द किया आपको बता दे की इस दौरान कार्यवाही की मुख्य भूमिका रायपुर कर्चुलियान के थाना प्रभारी निरीक्षक प्रकाशचंद्र पटेल और आरक्षक 544 राजीव द्विवेदी की रही।

- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

Live

How is my site?

This poll is for your feedback that matter to us

  • 75% 3 Vote
  • 25% 1 Vote
  • 0%
  • 0%
4 Votes . Left
Via WP Poll & Voting Contest Maker
Latest news
Live Scores