Tuesday, January 28, 2025

Today Top News: देश दुनिया की प्रमुख खबरें पढ़े एक साथ यहाँ पर

*1* देश फिर कालेधन की तरफ धकेला गया, इलेक्टोरल बॉन्ड पर बोले PM मोदी- हर कोई पछताएगा

*2* प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्षी दलों पर चुनावी बांड योजना पर ‘झूठ फैलाने’ का आरोप लगाया। पीएम मोदी ने कहा कि चुनावी बांड योजना का उद्देश्य चुनावों में काले धन पर अंकुश लगाना था और कहा कि विपक्ष आरोप लगाकर भागना चाहता है। उन्होंने कहा कि जांच एजेंसियों की कार्रवाई के बाद जिन 16 कंपनियों ने चंदा दिया

*3* उनमें से केवल 37 प्रतिशत राशि भाजपा को और 63 प्रतिशत भाजपा विरोधी विपक्षी दलों को गई। प्रधानमंत्री ने कहा कि चुनाव में देश को ‘काले धन’ की ओर धकेल दिया गया है और हर किसी को इसका अफसोस होगा : पीएम मोदी

*4* यह तो सिर्फ ट्रेलर है’ का क्या मतलब होता है, इस सवाल का जवाब देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जब मैं कहता हूं कि मेरे मन में बहुत बड़े-बड़े प्लान हैं। इससे किसी को डरने की जरूरत नहीं है। मेरे निर्णय किसी को डराने के लिए नहीं हैं। मेरे निर्णय किसी को दबाने के लिए भी नहीं हैं। मेरे निर्णय देश के सर्वांगीण विकास के लिए हैं

*5* एक नेता जनता की आंखों में धूल झोंकने की कोशिश कर रहा है। हाल ही में, मैंने एक राजनेता को यह कहते हुए सुना, ‘एक झटके में गरीबी हटा दूंगा।’ जिनको 5-6 दशक तक सत्ता में रहने का मौका मिला, वो जब ऐसा कहते हैं तो देश सोचता है कि ये आदमी क्या कह रहा है।

https://whatsapp.com/channel/0029VaRsCTSJ3jv02rnTwP3A

*6* जब पीएम नरेंद्र मोदी से विपक्ष के इस आरोप के बारे में पूछा गया कि एजेंसियां सरकार के नियंत्रण में हैं, और जब ईवीएम पर सवाल उठाया गया तो उन्होंने कहा,’वास्तव में, वे अपनी हार का कारण ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं। ताकि हार का दोष सीधे तौर पर उन्हें न दिया जाए

*7* लोकसभा चुनाव से पहले बोले PM नरेंद्र मोदी- किसी को डरने की जरूरत नहीं, मेरे फैसले डराने-दबाने के लिए नहीं हैं

*8* ये पकड़े गए, इसी वजह से दे रहे इंटरव्यू’, इलेक्टोरल बॉन्ड पर बोले पीएम मोदी तो राहुल गांधी ने साधा निशाना

*9* VVPAT वेरिफिकेशन केस की सुनवाई आज, EVM वोटों से 100% क्रॉस चेकिंग की मांग; सुप्रीम कोर्ट ने 1 अप्रैल को EC से जवाब मांगा था

*10* प्रणब, चिदंबरम के वित्त मंत्री रहते समय आरबीआई पर रहता था दबाव, पूर्व गवर्नर डी सुब्बाराव ने किया दावा

*11* महादेव की सौगंध, हिंदू हो तो बैठ जाओ, सीएम भजनलाल की रैली में भीड़ को रोकने के लिए जब मंच से हुई ये अपील, सीएम भजनलाल जब भाषण दे रहे थे,तो कुछ देर बाद लोग उठकर जाने लगे,इसी दौरान विधायक ने लोगों को रुकने के लिए भगवान महादेव की सौगंध दी

*12* 17 अप्रैल दोपहर 12 बजकर 16 मिनट पर रामलला का अभिषेक करेंगी सूर्य किरणें, सुबह 3.30 बजे से होंगे दर्शन

*13* ओडिशा में पुल से नीचे गिरी बस, 5 की मौत, 40 घायल; बस में 50 यात्री सवार थे, जाजपुर में कोलकाता जाते वक्त हादसा हुआ

*14* सलमान के घर के बाहर फायरिंग के दोनों आरोपी गुजरात से गिरफ्तार; मुंबई क्राइम ब्रांच ने दिखाए चेहरे।

- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

Live

How is my site?

This poll is for your feedback that matter to us

  • 75% 3 Vote
  • 25% 1 Vote
  • 0%
  • 0%
4 Votes . Left
Via WP Poll & Voting Contest Maker
Latest news
Live Scores