पर्चा बनाकर भविष्यवाणी करने वालों को पंडोखर सरकार की खुली चुनौती, 10 में से 8 सही भविष्यवाणी होने पर मिलेगा 11 लाख का इनाम
https://whatsapp.com/channel/0029VaRsCTSJ3jv02rnTwP3A
छतरपुर। संपूर्ण देश के ऐसे संत, महात्मा जो दरबार लगाकर पर्चे पर भविष्यवाणी का दावा करते हैं, इनकी पंडोखर धाम में परीक्षा होगी। यदि 10 में से 8 भविष्यवाणियां सही निकली तो सर्वसम्मति से उन्हें मान्यता दी जाएगी, साथ ही पहले स्थान पर आने वाले को 11 लाख रुपए का इनाम भी दिया जाएगा, यह ऐलान किया है कि पंडोखर धाम के पीठाधीश्वर पंडित गुरुशरण शर्मा पंडोखर सरकार ने।






Total Users : 13156
Total views : 32004