हनुमना मध्यप्रदेश के मऊगंज जिले के अंतर्गत परिवहन आयुक्त मध्यप्रदेश द्वारा प्रदेश में वाहनों के विरुद्ध विशेष चेकिंग अभियान चलाए जाने के जारी किए गए आदेश तथा वाहनों के हाई सिक्योरिटी तथा नंबर प्लेट लगाए जाने की जारी किए गए आदेश के तहत शनिवार को हनुमना चेक पोस्ट प्रभारी रवि मिश्रा,और विभाग के रविंद्र चतुर्वेदी, धीरेंद्र तिवारी , जितेंद्र सिंह सेंगर,सूर्यभान लोधी, धीरेंद्र प्यासी, ने बिना परमिट की पांच बसें उत्तर प्रदेश से महाराष्ट्र की ओर जा रही थी जिसमें बस क्रमांक UP65 NT6823, UP65 NT6824,UP65 NT6825, UP65 NT6826 जो चेकिंग कार्यवाही की इस कार्यवाही के दौरान बिना परमिट पाये जाने कारण उनके विरुद्ध चलानी कार्यवाही की जाकर उनसे लगभग 3,42400 बसों से शासन शुल्क वसूल किया गया देखा जाए तो लोकसभा चुनाव और आचार संहिता होने के कारण परिवहन चेक पोस्ट हनुमना द्वारा संघन जांच के दौरान ताबड़ तोड़ कार्यवाही किया जा रहा है।
Home विन्ध्य प्रदेश Rewa Mauganj News: हनुमना परिवहन विभाग ने चार बसों से वसूला 3,42400 का शमन शुल्क