बड़वानी। शनिवार सुबह शहर के पानवाड़ी के रैदास मार्ग पर अवैध बालू रेत भरकर परिवहन कर रही ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक सवार दंपती को पीछे से टक्कर मारी। इसमें महिला लैब टेक्निशियन की मौत हो गई। वहीं चालक की लापरवाही का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता हैं कि घटना के बाद ट्रैक्टर को रिवर्स करने और लेकर भागने के दौरान दो बार महिला के शरीर से पहिए चढ़ाकर भाग निकला।प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के न्यू हाउसिंग बोर्ड निवासी इरफान शेख अपनी पत्नी अंजुमन शेख को बस स्टैंड छोड़ने जा रहे थे। अंजुमन शेख महू में लैब टेक्निशियन के रूप में पदस्थ थी, जो ईद पर्व मनाने घर आई थी। वहीं इरफान शेख अंजड़ में आबकारी आरक्षक के रूप में पदस्थ है। इरफान ने बताया कि सुबह पौने सात बजे बाइक पर पत्नी अंजुमन को महू जाने के लिए बस में बैठाने के लिए छोड़ने जा रहे थे।
इस दौरान रैदास मार्ग पर रेत भरे ट्रैक्टर ट्राली ने पीछे से टक्कर मार दी। इस दौरान दोनों बाइक सहित गिरे। ट्रैक्टर चालक ने भागने के लिए ट्रैक्टर को रिवर्स लिया और आगे कर भाग गया। इस दौरान पहिया महिला के शरीर के ऊपर से गुजार दिए। दुर्घटना के बाद इरफान शेख तत्काल परिचित की स्कूटी से लहुलहान हालत में पत्नी को गोद में उठाकर अस्पताल लेकर गए, लेकिन वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।इसके बाद कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम करवाया और शव स्वजनों के सुपुर्द किया। अंजुमन शेख के निधन से स्वजनों और समाजजनों में शोक की लहर छा गई। वहीं अवैध रेत खनन को लेकर लोगों में खासा गुस्सा नजर आया।
सीसीटीवी में कैद हुआ ट्रैक्टर चालक
घटना के बाद इंटरनेट मीडिया पर संबंधित घटना से कुछ मीटर दूरी का सीसीटीवी वीडियो फुटेज सामने आया। जिसमें लाल रंग का ट्रैक्टर और आसमानी रंग की ट्राली में बालू रेत भरी होकर ऊपर तगारी व फावड़े रखे थे और दो व्यक्ति ट्राली पर बैठे नजर आए है। साथ ही उक्त दंपती बाइक सवार नजर आ रहे हैं।
अलसुबह से दौड़ती हैं रेत भरी ट्रालियां
बड़वानी जिले में भले ही कोर्ट और एनजीटी से अवैध खनन पर रोक लगी हैं, लेकिन प्रशासन इसका पालन करवाने में असमर्थ नजर आता है। शहर में सुबह चार बजे से गली-मोहल्लों में तेज रफ्तार से अवैध रेत भरी ट्रेक्टर ट्रालियां दौड़ने लगती है। इससे आए दिन हादसों की आशंका बनी रहती है। वहीं कार्रवाई से बचने के लिए रेत माफिया ट्रालियों के आगे-पीछे बाइक से निगरानी करते नजर आते हैं।
MP News: अवैध रेत से भरी ट्रैक्टर ट्राली ने महिला को कुचला, ड्राइवर ने रिवर्स लेकर एक बार फिर चढ़ा दी गाड़ी
- Advertisement -
For You
आपका विचार ?
Live
How is my site?
This poll is for your feedback that matter to us
Latest news
Live Scores






Total Users : 13156
Total views : 32004