Friday, December 5, 2025

Teonthar News: ठेका बदलते ही चालू हो गया खेल गांव गांव गली गली धड्डले से हो रही पैकारी खुले आम बिक रही गांव गली मुहल्ले शराब

त्यौंथर, सोहागी, चिल्ला ,रायपुर , चंद्रपुर,कोरांव ,कटरा , चाकघाट कंपोजिट मदिरा दुकान के ठेकेदारो को क्षेत्र के लोगो की इतनी चिंता क्यों ठेका बदलने के बाद भी न कोई भय न कोई असर गांव गांव गली गली शराब पहुंच रही है। आख़िर ये खेल किसके संरक्षण से चल रहा है। ये दुकान जिसमें ठेकेदार बेझिझक पैकारी करवा रहे, पूर्व ठेकेदार बाइक से शराब पहुंचाते दिखते थे। जिसका वीडियो वायरल हुआ था। लेकिन सूत्रों की माने तो नए नवेले ठेकेदार अब बोलेरो से पैकार की दारू काउंटर तक पहुंच रही है, इन पैकारो को लोगो की इतनी चिंता आखिर क्यों,क्या यहां का प्रशासनिक अमला भी मिला हुआ है। जो आज तक एक भी पैकारी का मॉल जप्त नहीं हुआ या किसी के दबाव में है, थाने के बगल चौराहे से शराब लेकर निकल जा रही गाडियां आख़िर क्या मसला है, खैर ये तो जांच के बाद ही पता चलेगा की कौन कौन पैकार का यार है, त्योंथर तहसील जो की उत्तर प्रदेश की सीमा से बिल्कुल सटा हुआ है, त्योंथर क्षेत्र का ढाँचा गत विकास भले ही कम हुआ हो। गांवो में पीने का पानी सरलता से ना मिलता हो लेकिन इन इलाकों में जिले के आबकारी ,पुलिस विभाग महकमे ने अवैध पैकरी कराने के मामले में जी भर के सिद्दत से विकास किया है। ज्ञात हो की त्योंथर तहसील अंर्तगत आबकारी विभाग द्वारा रजिस्टर्ड मदिरा की दुकान सोहागी,चाकघाट ,त्यौंथर , चिल्ला ,कोराव खोली गई है, पर दुकान में कम गावो में ज्यादा बिक्री है। हालात इतने बदतर हैं की तहसील भर के सभी थाना क्षेत्रों के चौराहों पर जनता को जल की सुविधा भले न मिले किन्तु अवैध शराब जरूर मयस्सर हो जाएगी ।ऐसी स्थिति में क्षेत्रवासियों के मन में अनेकों किस्म के प्रश्न खड़े होना लाजमी है, सवाल यह है की जब मदिरा बेचने के लिए सरकार द्वारा निर्धारित स्थान अधिकृत किया गया है तो किसके संरक्षण में ,,गांव गांव मदिरा बेची जा रही है। प्रसाशनिक नियमों की बलि देकर क्या आबकारी और स्थानीय पुलिस के सह पर ऐसे गैर कानूनी धंधे फल फूल रहे हैं?
क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि या प्रशासनिक अमला इन बातों पर ध्यान क्यों नहीं दे रहा है।क्या सबके पास कमीशन जाता है? जैसे अनेको अनुत्तरित प्रश्न जनता के जेहन में खड़े हो रहे हैं, अवैध शराब कोरेक्स, गोली, तथा स्मैक विक्री का यह काला धंधा यदि इसी गति से चलता रहा तो क्षेत्र की अधिकांश युवा पीढ़ी का भविष्य नशे की लत के कारण अंधकार मय होने से कोई हरगिज नही रोक सकता । क्षेत्रीय आवाम ने जिम्मेदारों से इस अवैध कारोबार में अंकुश लगाने की गुहार लगाई है। अपुष्ट सूत्रों की माने तो तहसील के सभी थाना क्षेत्रों कंपोजिट शराब दुकान के ठेकेदरों के सह से ही गांव-गांव शराब की जो अवैध पैकारी खुलेआम कराई जा रही है इसमे सच्चाई क्या है ।दोनों विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों का ध्यान कंपोजिट दुकान के ठेकेदारों द्वारा अच्छे से रखा जाता है।

- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

Live

How is my site?

This poll is for your feedback that matter to us

  • 75% 3 Vote
  • 25% 1 Vote
  • 0%
  • 0%
4 Votes . Left
Via WP Poll & Voting Contest Maker
Latest news
Live Scores