रीवा सरकार अवैध खनन रोकने के लिए लाख दावा करती है। लेकिन त्योंथर विधानसभा जनेह थाना अंतर्गत कुछ और देखने को मिला। रीवा के विधानसभा त्यौंथर के पटहट के पुर्वां पटेहरा गांव मे हो रही है। अवैध खनन पत्थर और गिट्टी की भरमार खुदाई हो रही हैँ। जहां पर कई खदान मे जोर शोर से हो रही है। खोदाई देवी दत्त संतलाल गुरु कई लोग यू०पी० से आकर दबंग लोग आकर एम०पी० के धरती का सीना चीर कर रहे हैं। अवैध खनन ऐसा खनन माफिया जो छोटे छोटे नन्हे बच्चों को भी नहीं छोड़ा जाता करीबन 9 से 10 साल के बच्चे भी गिट्टी पत्थर तोड़ने मे लगे हुए है कुछ तो कैमरा मे आने से भी कतराते रहे कुछ तो कैमरा देख कर भाग गए। जब इस विषय में एक मजदूर से पूछा गया तो उनका कहना है कि यह तो कई वर्षों से चल रहा है। क्योंकि पूर्व में भी कई ऑडियो और वीडियो वायरल भी हो चुकी हैं। फिलहाल देखने वाली बात होगी कि इस पूरे मामले में राजस्व विभाग कब करवाई करता है
Home विन्ध्य प्रदेश Rewa Rewa News: अवैध खनन रोकने के सरकारी दावों के वावजूद हो रहा अवैध खनन, सरकारी दावों की खुली पोल