बिजनौर से सांसद मलूक नागर ने गुरुवार सुबह 9 बजे बसपा से इस्तीफा दिया। इसके ठीक एक घंटे बाद यानी 10 बजे वो राष्ट्रीय लोकदल अध्यक्ष जयंत चौधरी के दिल्ली आवास पर पहुंच गए। वहां जयंत चौधरी ने पहले से प्रेस कॉफ्रेंस बुला रखी थी। जयंत ने मलूक नागर के साथ ही उनकी पत्नी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुधा नागर और UP सरकार में मंत्री रहे लखीराम नागर को रालोद जॉइन कराई।जयंत ने मलूक नागर को हरी डोरी पहनाते हुए कहा, ‘मलूक नागर के आने से हमें और एनडीए को मदद मिलेगी। ये हरी डोरी जो प्राकृतिक निशानी है। हमें धरती मां से जोड़ेगी। किसानों के प्रति जो हमारी जिम्मेदारी है, उसको हमेशा याद दिलाएगी। ये हमारे उनके रिश्ते की प्रतीक है।’बसपा ने इस बार मलूक नागर का टिकट काटकर लोकदल पार्टी से आए चौधरी विजेंद्र सिंह को बिजनौर सीट से प्रत्याशी बनाया है। बसपा प्रमुख मायावती को भेजे इस्तीफे में मलूक नागर का 39 साल के राजनीतिक करियर का दर्द छलका है।










Total Users : 13154
Total views : 32002