*1* महाराष्ट्र के रामटेक में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इंडी गठबंधन के नेता देशभर में झूठ फैला रहे हैं। प्रधानमंत्री के अनुसार विपक्षी नेताओं को अपनी राजनीति के खत्म होने का डर सता रहा है।
*2* पीएम ने कहा कि विपक्ष के नेता देशभर में झूठ फैला रहे हैं कि अगर मोदी तीसरी बार सत्ता में आए तो लोकतंत्र और संविधान खतरे में पड़ जाएगा, मैं जब से राजनीति में आया हूं, तब से एक भी चुनाव ऐसा नहीं बीता जब विपक्षी नेताओं ने यह झूठ न फैलाया हो, क्या आपातकाल के दौरान लोकतंत्र खतरे में नहीं था? अब एक गरीब के बेटे के प्रधानमंत्री बनने के बाद, विपक्ष को लोकतंत्र खतरे में दिखाई देने लगा है
*3* पीएम मोदी ने कहा कि जब मोदी को अपशब्द मिलने लगें, जब वे मेरी मां को लेकर बुरा भला कहें और जब ईवीएम पर सवाल उठाए जाएं तो जनता को समझना चाहिए कि अब की बार 400 पार
*4* तनातनी के बावजूद PM मोदी ने मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू को दी ईद की बधाई, बोले- हमारे संबंध सांस्कृतिक
*5* सीमा पर चीन से तनाव के बीच PM मोदी ने जताई रिश्ते बेहतर होने की उम्मीद, पड़ोसी को दिया संदेश
*6* मोदी बोले- भारत-चीन बॉर्डर विवाद पर तत्काल चर्चा जरूरी, अमेरिकी मैगजीन से कहा- डिप्लोमैटिक-मिलिट्री लेवल पर बात करके शांति कायम कर सकते हैं
*7* मुस्लिम पर्सनल लॉ को लेकर कांग्रेस पर बुरी तरह भड़के अमित शाह! बोले- शर्म करो, कितनी बार देश को तोड़ोगे
*8* अमित शाह ने कहा- राजद-कांग्रेस ने 12 लाख करोड़ का घोटाला किया, पाई-पाई चुकाना होगा
*9* राजनाथ सिंह बोले: ‘2024 के चुनाव के बाद सपा समाप्त हो जाएगी, कांग्रेस के बारे में लोग पूछेंगे कौन कांग्रेस
*10* बीकानेर- भारत के बाहर भी काम करती है ‘मोदी की गारंटी’, जयशंकर ने इजरायल-यूक्रेन का नाम लेकर समझाया
*11* खड़गे का राष्ट्रपति को पत्र- सैनिक स्कूलों का निजीकरण रोकें, सरकार इनका संचालन BJP-RSS के लोगों को दे रही, इससे लोकतंत्र कमजोर होगा
*12* पहले दौरे पर जल्द भारत आएंगे टेस्ला के सीईओ एलन मस्क, बोले- पीएम मोदी से मुलाकात के लिए उत्सुक हूं, अंबानी के साथ भी बड़ी डील की तैयारी
*13* चुनाव आयोग की ओर से चुनाव चिह्न की सूची वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। इसमें 190 चुनाव चिह्न हैं। इसमें जूता, चप्पल और जुराब भी शामिल हैं। इस बार बुलडोजर चिह्न बाहर कर दिया गया है
*14* बागी हुए भोजपुरी एक्टर पवन सिंह काराकाट से चुनाव लड़ेंगे,भाजपा ने पहली सूची में आसनसोल से टिकट दिया तो नकार गए।
*15* दिल्ली के मंत्री राजकुमार आनंद का इस्तीफा, AAP भी छोड़ी, कहा- मुझे कहीं से ऑफर नहीं; पिछले साल ED की रेड पड़ी थी
*16* महाकाल मंदिर में अब नहीं ले जा पाएंगे मोबाइल, गर्भगृह अग्निकांड के बाद मंदिर प्रशासन हुआ सख्त, भस्म आरती में पुजारियों की संख्या सीमित
*17* गुजरात ने राजस्थान का विजयरथ रोका, आखिरी गेंद पर जीता रोमांचक मुकाबला।
Top News: देश दुनिया की प्रमुख खबरें पढ़े एक साथ यहाँ पर
- Advertisement -
For You
आपका विचार ?
Live
How is my site?
This poll is for your feedback that matter to us
Latest news
Live Scores





Total Users : 13153
Total views : 32001