Friday, December 5, 2025

Rewa News: रीवा और आस पास की प्रमुख खबरें पढ़े एक साथ यहाँ पर

रीवा, निजी स्कूल में विश्वहिंदू परिषद और बजरंगदल का एक मेसेज को लेकर प्रदर्शन, प्रवंधन ने मानी गलती, स्कूल प्रवंधन ने बच्चो के अभिभावकों को किया था एक विरोधाभासी मैसेज जिसके बाद उग्र हुए हिंदू धर्म के संगठन।

रीवा,सुबह पहले प्रेमी से लिए सोने के झुमके और रुपए गिफ्ट, शाम को दूसरे प्रेमी के साथ घूमती पकड़ाई हुई मारपीट, त्रिकोणी प्रेम प्रसंग में शिल्पी प्लाजा में प्रेमी प्रेमिका के बीच जमकर चले तमाचे, प्रेमी ने बीच बजार उतरवाए गिफ्ट दिए सोने के झुमके।

रीवा जिले के खैराग्राम क्षेत्र स्थित रघुनाथपुर में दुर्घटनावश आग लग जाने के कारण लगभग 55 एकड़ भूमि पर हुई फसलों की क्षति का आज निरीक्षण किया एवं संबंधित किसानों के प्रति अपने संवेदना व्यक्त करते हुए हर संभव मदद हेतु आश्वासन दिया।

रीवा सतना चेक पोस्ट उमरी मैं हुआ सड़क हादसा डंपर को कंटेनर ने पीछे से मारी टक्कर कंटेनर के ड्राइवर को आई चोटे।

मऊगंज कटरा मार्ग पर अनियंत्रित बाइक डिवाइडर से टकराई दो घायल, एक की हालत गंभीर, उपचार जारी।

रीवा से मैहर देवी दर्शन करने गए तीन युवक हुए सड़क हादसे का शिकार अमरपाटन के समीप हुआ हादसा।

रीवा, बाड़े के अंदर बंधी 40 बकरियां चोरी अज्ञात चोरों ने देर रात दिया वारदात को अंजाम, पुलिस कर रही तलास।

रीवा में थाने के सामने बाइकर्स गैंग ने की लूट, पुलिस ने किया चोरी का मामला दर्ज अधिकारियों ने लगाई फटकार, अचार संहिता ने पुलिस को खुली चुनौती, घटना में पति पत्नी हुए घायल बदमाशो की तलास में लगी पुलिस।

रीवा, चैत्र नवरात्रि के अवसर पर आस्था, विश्वास, आराधना, और भक्ति के साथ रीवा के रानी तालाब मंदिर में उमड़ा जनसैलाब,,450 वर्ष पुरानी मां कालिका की है अलौकिक प्रतिमा।

मैहर में बोले डाक्टर मोहन यादव, कांग्रेस मुस्लिम तुष्टिकरण, और पाकिस्तान के कानून का करती है सरपरस्ती, नवरात्र के पहले दिन ही दिया कांग्रेस को झटका फिर पूर्व महापौर सहित सैकड़ों कार्यकर्ता हुए बीजेपी में शामिल।

रीवा, जनार्दन के सामने जनार्दन पर लडाई नीलम से एक का चुनाव चिन्ह कमल फूल तो दूसरे का गोभी का फूल, रोचक होगा मुकाबला, बोले जनार्दन लड़ाई में बीजेपी है ही नही मेरी टक्कर तो कांग्रेस की नीलम से।

रीवा पुलिस के खिलाफ नाराजगी जताने का अनोखा तरीका। चोरी का खुलासा नहीं कर पाई पुलिस। आरोपित को जानते हुए विवेचना के नाम पर घुमाते रहे। परेशान महिला अपने बच्चों के साथ हाथ में आरती की थाली, नारियल, फूल-माला लेकर पहुंची सिटी कोतवाली थाना। थाना प्रभारी जे पी पटेल की उतारने लगी आरती।

रीवा कांग्रेस के नामांकन सभा में रुपए बांटने का आरोप। सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो। नामांकन सभा वृंदावन गार्डन का वीडियो बताया जा रहा। भाजपा नेता ने बोला कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा और प्रत्याशी नीलम मिश्रा पर बोला हमला। निर्वाचन आयोग से कार्रवाई की मांग की।

रीवा से मां शारदा मैहर दर्शन करने गए बाइक सवार सड़क दुर्घटना का हुए शिकार, लौटते वक्त अमरपाटन में डिवाइडर से टकराई बाइक, दो की हालत गंभीर।

- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

Live

How is my site?

This poll is for your feedback that matter to us

  • 75% 3 Vote
  • 25% 1 Vote
  • 0%
  • 0%
4 Votes . Left
Via WP Poll & Voting Contest Maker
Latest news
Live Scores