रीवा को मिल सकती हैं एक और ट्रेन की सौगात रीवा-बिलासपुर ट्रेन का होगा विस्तार रायपुर दुर्ग तक जाएगी ट्रेन यात्रियों को मिलेगी सुविधा।
रीवा शहर में एक घर से बिस्तर खगाल कर आबकारी पुलिस ने वेडरूम के दीवान से निकाली भारी मात्रा अवैध शराब।
रीवा छोटी दरगाह पहुंचकर मजार में चढ़ाई चादर, फिर रोजा इफ्तार पार्टी में शामिल हुए डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला, बोले एकता का संदेश देता है रमजान।
रीवा 70 वर्ष से अधिक पुराने गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल की बिल्डिंग गिरकर बनाई जाएगी पांच मंजिला आधुनिक भवन, जिसमें 400 बेड का होगा लेबर रूम।
रीवा 11 अप्रैल को मऊगंज के नईगढ़ी में आएंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, जनसभा को करेंगे संबोधित, सुरक्षा की दृष्टि से कलेक्टर ने किया निरीक्षण।
रीवा कांग्रेस में भारी उथल-पुथल नगर परिषद मऊगंज अध्यक्ष सोनू गुप्ता पूरे दमखम के साथ पार्षदों समेत फिर किया भाजपा मे आगाज ।
रीवा के सुपर स्पेसल्टी अस्पताल में 10 घंटे तक हुआ मरीज का अप्रेसन, पहले के तरह शुरू हुई धड़कने, डाक्टर राकेश सोनी ने अपनी टीम के साथ किया आप्रेशन, नए नए कीर्तिमान बना रहा सुपर स्पेसल्टी अस्पताल।
शराब दुकानों में निर्धारित दर से ज्यादा दर में शुरू हुई शराब की बिक्री, रीवा जिले की शराब दुकानों में निर्धारित दर से ज्यादा दर में शुरू हुई शराब की बिक्री, त्योथर जवा सोहागी चन्द्रपुर चाकघाट एवं आस पास की शराब दुकानो में मामला सामने आने के बाद भी जिम्मेदार विभाग के अधिकारी मौन, कारण शायद यह जिम्मेदार विभाग के आला अधिकारी है परदे के पीछे से पार्टनर खुद कर रहे मेनेज मेन्ट इस लिए शिकायत के बाद भी नही हुई कार्यवाई, खुले आम शुरू हुई पैकारी बन रही पुलिस के लिए सरदर्द।
रीवा, मध्यप्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल के हाथो हजारों लोगो ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की,,, रीवा के जानें माने चिकित्सक राकेश पटेल की पत्नि इंजीनियर कल्पना पटेल अपने हजारों समर्थकों के साथ भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए।
मऊगंज में जमीन ने उगली शराब. आबकारी विभाग की टीम ने मारा छापा. 478 पाव देशी शराब और 14 बीयर के बॉटल बरामद. अलग अलग क्षेत्रों के की गई कार्रवाई।
रीवा में आखिर बाहर आई भाजपा की अंदरूनी कलह, प्रदेश उपाध्यक्ष को अजा जिला अध्यक्ष ने प्रचार से रोका, उपाध्याक्ष का आरोप सेमरिया में प्रचार करने गए थे गालीगलौच और अभद्रता का आडियो वीडियो वायरल।
सतना, बरौंधा थाना क्षेत्र के कौहारी स्थित ढाबे में लगी आग, पूरा ढाबा सहित सामग्री जलकर हुई खाख।
सतना कांग्रेस ने मध्यप्रदेश में जारी की स्टार प्रचारकों की सूची जिसमे सीधी से अजय सिंह राहुल, सतना के अमरपाटन विधायक राजेन्द्र सिंह, चित्रकूट पूर्व विधायक नीलांशु चतुर्वेदी बनाएं गए स्टार प्रचारक।
सतना रक्षामंत्री के आगमन के पूर्व नागौद में कार्यक्रम स्थल का उच्च आला अधिकारियों ने लिया जायजा लोकसभा चुनाव के पूर्व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आगमन पूर्व नागौद के अघोल मैदान में निरीक्षण करने पहुंचे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम कुशवाहा, एसडीएम नागौद एपी द्विवेदी, नागौद एसडीओपी आईपीएस विदिता डागर, नागौद टाई अशोक पाण्डेय ने व्यवस्थाओं का लिया जायजा।
चित्रकूट से गिरफ्तार आरोपी हथकड़ी सहित ट्रैन से कूदकर हुआ फरार, कड़ी मशक्कत के बाद फिर पकड़ा गया, गुजरात पुलिस चित्रकूट से आरोपी को गिरफ्तार कर ले जा रही थी साथ, निशातपुरा क्षेत्र से हथकड़ी पहनकर भाग गया था आरोपी, भोपाल आउटर पर चलती ट्रेन से कूदकर हो गया था फरार, कोच फैक्टरी के पास के जंगल में पुलिस ने दबोचा। 1992 से लूट के मामले में था फरार, देर रात की घटना।
सीधी BJP को चकमा देकर नपा अध्यक्ष काजल वर्मा की कांग्रेस में वापसी।
Rewa: रीवा और आस पास की प्रमुख खबरें पढ़े एक साथ यहाँ पर
- Advertisement -
For You
आपका विचार ?
Live
How is my site?
This poll is for your feedback that matter to us
Latest news
Live Scores





Total Users : 13153
Total views : 32001