Sirmour News: मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर, नप सिरमौर में आयोजित किया गया एक शाम मतदाता के नाम

0
58

मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर, नप सिरमौर में आयोजित किया गया एक शाम मतदाता के नाम

रीवा/सिरमौर
नगर परिषद सिरमौर में मुख्य नगर पालिका अधिकारी डॉ एस बी सिद्दीकी के नेतृत्व में विशाल मतदाता जागरूकता रैली के साथ एक शाम मतदाता के नाम भजन संध्या का भव्य समारोह आयोजित किया गया । अश्वनी तिवारी जनसंपर्क प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के जारी आदेशानुसार स्वीप कैलेंडर में जिला निर्वाचन अधिकारी एवम कलेक्टर के निर्देशानुसार नगर परिषद सिरमौर में मुख्य नगर पालिका अधिकारी डॉ एस बी सिद्दीकी के मार्गदर्शन में लगातार मतदाता जागरूकता एवम मतदान केंद्रों में अभियान चलाया जा रहा है।

नगर में निकाली गई विशाल मतदाता जागरूकता रैली
जिला निर्वाचन अधिकारी एवम कलेक्टर रीवा के निर्देशानुसार नगर परिषद सिरमौर में मुख्य नगर पालिका अधिकारी डॉ एस बी सिद्दीकी के निर्देशन मार्गदर्शन में विशाल मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई।
महिला बाल विकास की आगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा कार्यकर्ता, शिक्षा विभाग, बीएलओ, निकाय के कर्मचारी द्वारा सामूहिक रूप से हाथ में स्लोगन , बैनर लेकर रैली कार्यालय परिसर से होते हुए जय स्तंभ चौराहे से एसडीएम कार्यालय, जनपद पंचायत, रीवा रोड, डाभौरा रोड , क्योटी तिराहा , वार्ड – 9 व्यवसायिक कांप्लेक्स से वापस कार्यालय प्रांगण में समापन किया गया। प्रिया शुक्ला उपयंत्री, वेदपाणि पांडेय, संतोष सिंह, अजय पांडेय, शंकर सुवन द्विवेदी, मोतीलाल मुडहा, आशुतोष द्विवेदी, अनिमेष पांडेय, दिनेश विश्वकर्मा, दिनेश पांडेय, किशन सिंह, सुनीता पांडेय, आराधना पांडेय, सरला मिश्रा, किरण पांडेय, माधुरी साकेत, शिवकली तिवारी, आयशा बानो, सिवराम वर्मा, नीलेश कोल, हरिगोविंद साकेत, सुनील श्रीवास्तव, सुखराम प्रजापति, राजकुमार कोल, सिवसहाय साकेत, महिला एवं बाल विकास विभाग की आगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा कार्यकर्ता, सीएम राइस विद्यालय,कन्या विद्यालय, यमुना प्रसाद शास्त्री महा विद्यालय, निकाय के कर्मचारी मौजूद रहे।

26 अप्रैल को मतदान के लिए सभी को प्रेरित करे : डा एस बी सिद्दीकी
नगर परिषद के प्रांगण में आयोजित एक शाम मतदाता के नाम आयोजित गरिमामयी समारोह में उपस्थिति कर्मचारी एवम मतदाताओं को संबोधित करते हुए डा एस बी सिद्दीकी मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने अपने चिर परिचित ओजस्वी शैली में विचार व्यक्त करते हुए निर्वाचन आयोग, जिला कलेक्टर की ओर से सभी मतदाताओं से अपील किया की 26 अप्रैल को स्वय एवम अपने सगे संबंधियों को मतदान के लिए प्रेरित करे ।
कोई भी व्यक्ति मतदान से वंचित न रह जाए, साथ ही डा सिद्दीकी ने कलाकारों की प्रस्तुति पर उन्हें बधाई दिया ।

लोक कलाकारों ने दी शानदार प्रस्तुति
एक शाम मतदाता के नाम पर आयोजित समारोह में मुख्य नगर पालिका अधिकारी डॉक्टर एस बी सिद्दीकी जी के आतिथ्य में क्षेत्रीय लोक गायक राजकुमार पाण्डेय , ढोलक वादक कामता प्रसाद तिवारी, ददोल तिवारी, अरुण कुमार पांडेय एवम कलाकारों की टीम द्वारा मतदाता आधारित भजन, संध्या, मतदाता जागरूकता गीत सहित देवी, भक्ति गीत के साथ मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने देर शाम तक शानदार प्रस्तुति दी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here