यूपी फतेहपुर जनपद के अमौली ब्लॉक क्षेत्र गांव देवरी बुजुर्ग में सात दिवसीय भागवत में ब्रज होली के दौरान सुन्दर सुन्दर झाकियां भी प्रस्तुति कि गई। इसके साथ ही ब्रज की तर्ज पर खेली गई फूलो की होली में भक्त जमकर झूमे। बलखंडेश्वर मन्दिर परिसर में चल रही सात दिवसीय भागवत इसके साथ ही कथा व्यास धर्मदत्त अवस्थी ने प्रसंगों के माध्यम से लोगो को राधा व श्याम एक दूसरे के हदय में वास करते। उन्होंने सुदामा चरित्र का भी वर्णन करते हुए कहा कि मित्र के प्रति अहंकार भेदभाव न लाकर एक दूसरे का आदर करना चाहिए, तथा उसे हमेशा बराबर का दर्जा देना चाहिए। इसके साथ ही नारी शक्ति की महानता पर भी प्रकाश डालते हुए महिलाओं के समाजिक कार्यों में भागेदारी निभाए जाने के लिए प्रेरित किया ।इसके साथ ही समापन अवसर पर फूलो की होली खेल कर भक्त जमकर झूमे। भक्त शिवम् मिश्रा, कमलेश तिवारी,नरेश तिवारी, रजत तिवारी, सुरेन्द्र सिंह, अंकुश मिश्रा बदलू सिंह , कल्लू सिंह, छोटू तिवारी, शोभा पांडेय, अंकित तिवारी भानू यादव,गुड्डन यादव,आदि लोग मौजूद रहे। सतेन्द्र यादव/फतेहपुर/उत्तर प्रदेश/मो0/-7800540703
आपका विचार ?
[IT_EPOLL_POLL id="8955"][/IT_EPOLL_POLL]
Latest news
Live Scores
More forecasts: 30 का मौसम राजस्थान