रीवा: मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के *महामंत्री* एवं सिरमौर विधानसभा संघर्शील कांग्रेस नेता *चक्रधर सिंह जवा* ने ग्राम पंचायत नीवा में सरपंच अमरजीत कोल द्वारा आयोजित कांग्रेस पार्टी की लोकसभा प्रत्याशी नीलम मिश्रा जी के समर्थन में आयोजित नुक्कड़ सभा के दौरान अपने भाषण में कहा की वर्तमान भाजपा के सांसद जनार्दन मिश्रा के अपने दस साल के कार्यकाल में रीवा की जनता के साथ धोखा किया और काम के नाम पर कुछ नही किया , भ्रष्ट्राचार में डूब कर धन का अर्जन किए है मात्र, कांग्रेस पार्टी की रीवा लोकशाभा प्रत्याशी नीलम अभय मिश्रा को मदद कर जितने की अपील की है कार्यक्रम में काफी संख्या में ग्राम पंचायत नीवा के ग्रामवासी उपस्थित रहे जिसमे प्रमुख रूप से सरपंच अमरजीत कोल विजय कोल (प्रदेश सचिव किसान कांग्रेस) विनोद सिंह अन्नू ( जिला उपाध्यक्ष किसान कांग्रेस ) सचितानंद पांडे ( ब्लॉक अध्यक्ष किशन कांग्रेस ) राजदुलारी विश्वकर्मा ( ब्लॉक अध्यक्ष महिला कांग्रेस ) जियामुद्दीन पप्पू (अल्पसंख्यक कांग्रेस) प्रभाकर पटेल ( मंडलम अध्यक्ष ) राजपाल ( सेक्टर अध्यक्ष) अवध सिंह समशेर सिंह रामप्रकाश माझी, निश्म सोलंकी विनीत सोलंकी दिग्विज सिंह भारतभूषण पांडे जागृत पांडे विमल पांडे श्यामलाल कोल शिवकुमार कोल मुन्नीलाल कोल कमलेश गुप्ता प्रदीप गुप्ता राजपाल सिंह प्रभाकर सिंह राम लखन द्विवेदी श्यामलाल द्विवेदी मुन्नी देवी छोटी देवी बिटोल देवी राजन देवी रंजन देवी आदि काफी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।
आपका विचार ?
Live
How is my site?
This poll is for your feedback that matter to us
Latest news
Live Scores






Total Users : 13157
Total views : 32008