Tuesday, January 28, 2025

Today Top News: आज की प्रमुख खबरें पढ़े एक साथ यहाँ पर

*1* सहारनपुर में आज चुनावी शंखनाद करेंगे PM मोदी, सुबह साढ़े 10 बजे आएंगे; साथ होंगे CM योगी और RLD प्रमुख

*2* ‘हम घोषणापत्र नहीं, संकल्प पत्र लाते हैं…’पीएम मोदी ने कांग्रेस के मेनिफेस्टो पर कसा तंज

*3* केंद्र की योजनाओं की चर्चा करते हुए पीएम ने कहा कि हर गारंटी को पूरा किया है। पहले गरीब के नाम का पैसा सरकार में बैठे लोग और उनकी पार्टी के नेता खा जाते थे। अब गरीब का पैसा सीधे उसके खाते में पहुंच रहा है। पूरा देश विकसित भारत के मिशन पर काम कर रहा है

*4* प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत मेरा परिवार है। हताशा और निराशा मोदी के पास नहीं फटक सकती है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 समाप्त हो गया और तीन तलाक कानून हमारी मुस्लिम बहनों की मदद कर रहा है

*5* रक्षामंत्री बोले- शांति भंग करने वाले को मुंहतोड़ जवाब देंगे, द गार्जियन की रिपोर्ट पर कहा- आतंकी भागकर पाकिस्तान गए तो उन्हें घुसकर मारेंगे

*6* कम होंगे मंत्रालय, बुजुर्गों की बढ़ेगी पेंशन; मोदी 3.0 की तैयारी में जुटे अधिकारी

*7* भारत ने दिखाया बड़ा दिल: तनाव के बीच मालदीव को जरूरी चीजें भेजेगा; लिस्ट में चीनी-गेहूं और आलू भी शामिल

*8* सिसोदिया की जमानत याचिका पर आज सुनवाई, एक दिन पहले तिहाड़ से लिखी चिट्ठी सामने आई, इसमें कहा- जल्द ही बाहर मिलेंगे

*9* उन्नाव में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर आज और कल गरजेंगे सुखोई, मिग, जगुआर

*10* कश्मीर को जल्द मिलेगी वंदे मेट्रो की सौगात, विस्टाडोम कोच की भी बढ़ेगी संख्या

*11* ट्रेन नहीं होगी लेट, ऑटोमेटिक सिग्नल प्रणाली से लैस हुआ रेलवे ट्रैक; दुर्घटनाओं की आशंका भी होगी खत्म

*12* फडणवीस बोले- बारामती में सुप्रिया-सुनेत्रा नहीं, मोदी-राहुल की लड़ाई, जनता तय करे उनके सांसद विकास यात्रा में चलेंगे या विकास विहीन रैली में

*13* हैदराबाद की होमग्राउंड पर लगातार दूसरी जीत, अभिषेक-मार्करम की पारियों ने चेन्नई को बैकफुट पर धकेला, हेड का कैच छोड़ना भारी पड़ा।

- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

Live

How is my site?

This poll is for your feedback that matter to us

  • 75% 3 Vote
  • 25% 1 Vote
  • 0%
  • 0%
4 Votes . Left
Via WP Poll & Voting Contest Maker
Latest news
Live Scores