[gtranslate]

Friday, November 15, 2024

[gtranslate]

Teonthar News: त्योथर नगर परिषद त्योथर में अपात्र लोगों को मिल रहा खाद्यान्न एवं प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ जिम्मेदार कौन

त्योथर रीवा जिले के त्योथर नगर परिषद त्योथर में वार्ड एक से लेकर 15 वार्डो में नगर सेठों में सुमार ब्यापारियो नामचीन वकीलों सरकारी नौकरियों में पारिवारिक लोगों को खाद्यान्न एवं प्रधानमंत्री आवास योजना में सम्मिलित हैं जिनके पास बहुमंजिला भवन बने हैं उन्हें भी नगर परिषद के कर्मचारियों के मिलीभगत से अपात्र लोगों को खाद्यान्न एवं प्रधानमंत्री आवास की सुविधाए मिल रही है सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार नगर परिषद वार्ड क्रमांक एक से लेकर 15 मे ऐसे लोगों को खाद्यान्न पर्ची बनाई गयी है जिनके पास बड़ी बड़ी कपड़े की दूकाने किराना की दुकानें चल रही है जो गरीब परिवारो की श्रेणी में नही आते हैं कुछ तो इस तरह के व्यापारी है जिनकी गणना नगर सेठ में होती है कुछ ऐसे भी परिवार खाद्यान्न का लाभा निरन्तर क ई वर्षो से ले रहे हैं जिनके घरो के लोग सरकारी सेवा में एवं पेशेवर वकील है एवं अन्य प्रकार के सरकारी योजनाओं का लाभ भी प्राप्त कर रहे हैं कुछ परिवार तो ऐसे भी हैं जो सरकार की सभी योजनाओं का लाभ ले रहे हैं हकीकत यह है कि सभी योजनाओं में ऐसे लोगों ने ही कब्जा जमाए हुए हैं जो वास्तविक रुप से गरीबी परिवार है वह सरकारी योजना से वंचित है यदि सही तरीके से खाद्यान्न में जुडे परिवारो की जांच हो जाए तो वास्तविकता सामने आ जाएगी कुछ मामले ऐसे भी प्रकाश में आए हैं कि नगरपरिषद त्योथर में कार्यरत बाबू एवं आपरेटर के पद पर हैं अपने पारिवारिक जनो को बखूबी लाभ नियमों को ताक पर रखकर खाद्यान्न एवं प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ भी दिया गया है जिनके पास खुद की बड़ी बड़ी दुकानें मेंन बाजार में भी संचालित हो रही है जिसकी जांच आवश्यक है ।

- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

[IT_EPOLL_POLL id="8955"][/IT_EPOLL_POLL]

Latest news
Live Scores