Friday, December 5, 2025

Rewa News: रीवा आस पास की प्रमुख खबरे पढ़े एक साथ यहां पर

01. रीवा, 6 माह से जेल बंद में हैं पूरा परिवार सुना घर पाकर चोरों ने की वारदात लाखो के जेवरात पार, बेटी के आने पर चोरी की हुई जानकारी, अज्ञात चोरों की तलास में लगी पुलिस।

02. रीवा कमांडो सेना प्रमुख कमांडो श्री अरुण गौतम जी ने काग्रेस सांसद प्रत्याशी नीलम अभय मिश्रा के समर्थन में जवा कार्यक्रम् में भरपूर सहयोग के साथ शामिल हुए।

03. रीवा लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती नीलम अभय मिश्रा जी का सिरमौर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नगर परिषद् बैकुंठपुर में जनसभा और डोर टू डोर लोगों से जनसंपर्क कर कांग्रेस पार्टी को वोट देने की अपील की, साथ में महेंद्र रामखेलावन निरत (महामंत्री जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी रीवा) एवं क्षेत्र के समस्त कांग्रेस पदाधिकारी व आम जनमानस प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

04. रीवा संजयगांधी अस्पताल में भड़की आग वार्ड में मची भगदड़, मरीजों को दूसरी जगह किया गया शिफ्ट, स्थिति नियंत्रण में कचरे से भड़की आग, अस्पताल प्रवंध की बड़ी लापरवाही आई सामने चंद मिनट में खाली हो गाय वार्ड। मरीज को लेकर भागे अटेंडर और वार्ड बॉय। वार्डों में भर गया धुंआ। मरीजों का सांस लेना हुआ मुश्किल। काफी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू।

05. रीवा बोले जनार्दन मिश्रा रीवा की जनता शराब पैकरो को नही देगी बोट. जनता विकास को देख रही राजेंद्र शुक्ल, कांग्रेस पार्टी को सांसद ने बताया पैकरो की पार्टी, बोले उप मुख्यमंत्री अब पटरी से उतर चुकी है कांग्रेस।

06. रीवा मुख्यमंत्री के जाते ही सभा स्थल पर जमकर हंगामा, बेटी की मौत के बाद CM मिलने पहुंचे थे परिजन, पुलिस से हुई झुमाझटकी बैरिकेट को तोड़ा पूरे सड़क पर किया हंगामा, मुख्यमंत्री से नही मिलने देने के बाद हुई स्थिति निर्मित।

07. रीवा ओबीसी महासभा के समर्थित बाबूलाल सेन ने रीवा लोकसभा प्रत्याशी के रूप मे पर्चा भरा रोमांच बना त्रिकोणीय संघर्ष ओबीसी वर्ग निर्णायक है रीवा लोकसभा सीट।

08. रीवा, नगर में नहाते समय दो मशूमो की हुई जल समाधी एनडीआरएफ की टीम ने दो घंटे में शव किया बरामद, मृतक आपस में है रिश्तेदार, सायकल से गांव जाते समय नहर पर रुके थे नहाने के लिए, बिछिया थाना क्षेत्र की घटना।

09. मध्य प्रदेश विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष वा रीवा लोकसभा चुनाव प्रभारी आदरणीय श्री गोविंद सिंह जी से युवा कांग्रेस तथाNSUI साथियों के साथ पहुंचकर मुलाकात कर मार्गदर्शन प्राप्त किया वा आगामी लोकसभा चुनाव की कार्ययोजना को लेकर संगठात्मक चर्चा कि।

10. शहडोल बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा पहुचे शहडोल दौरें पर जमुई हेलीपैड में किया गया उनका भव्य स्वागत, न्यू गांधी चौक में विशाल आम सभा के लिए पहुँचे शहडोल संसदीय क्षेत्र की बीजेपी प्रत्याशी हिमाद्री सिंह के समर्थन में न्यू गांधी चौक में विशाल आम सभा को करेंगे सम्बोधित, सीएम डॉ मोहन यादव सहित प्रदेश अध्यक्ष बीड़ी शर्मा सहित अन्य भाजपा के बड़े नेता भी मौजूद।

- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

Live

How is my site?

This poll is for your feedback that matter to us

  • 75% 3 Vote
  • 25% 1 Vote
  • 0%
  • 0%
4 Votes . Left
Via WP Poll & Voting Contest Maker
Latest news
Live Scores