सोती जनता को उठाकर सभा में लाना अशुभ संकेत
रीवा लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में सभा करने एवं नामांकन दाखिल कराने रीवा के ब्यंकट भवन मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के पहुंचने के पूर्व से ही पूरे शहर को जिला एवं पुलिस प्रशासन ने बैरिकेट्स लगाकर जाम किया समाजवादी पार्टी के नेता शिव सिंह एडवोकेट ने बताया कि पहले मुख्यमंत्री का कार्यक्रम रीवा में सुबह 11:00 बजे से था इसके बाद रात्रि में कार्यक्रम में परिवर्तन कर सुबह 8:00 बजे किया गया जिसको लेकर सुबह से ही प्रशासन ने पूरे शहर को जाम किया हर चौराहों पर जाम का माहौल था छोटे-छोटे गली मोहल्ले के रास्ते जाम किए गए यहां तक की जिला न्यायालय रीवा आने वाले अधिवक्ताओं को रास्तों में रोका गया तथा आम नागरिकों को भी कई जगह रोका गया जो बेहद निंदनीय एवं चिंताजनक है यहां तक की जब कार्यक्रम में परिवर्तन हुआ तो रात्रि में ही भारतीय जनता पार्टी के लोग बसें व चार पहिया लेकर गांव गांव मोहल्ले में पहुंचकर सोते हुए जनमानस को उठा उठाकर वाहनों में भरकर रीवा कार्यक्रम में लाने का काम किया जो भारतीय जनता पार्टी के लिए एक अशुभ संकेत है यहां तक की तमाम गाड़ियां बिना परमीशन के लगाई गई थी जहां शहर मुख्यालय में ही आचार संहिता का पालन कराने वाले आला कमान के लोग भी बैठे हैं ।
Home विन्ध्य प्रदेश Rewa Rewa News: सीएम के आगमन पर रीवा शहर जामकर वकीलों आम नागरिकों को किया गया परेशान: शिव सिंह