Home विन्ध्य प्रदेश Rewa Rewa News: पीजीबीटी के प्राध्यापक पी एन मिश्र की विभागीय जाँच में लीपापोती के आरोप

Rewa News: पीजीबीटी के प्राध्यापक पी एन मिश्र की विभागीय जाँच में लीपापोती के आरोप

0
Rewa News: पीजीबीटी के प्राध्यापक पी एन मिश्र की विभागीय जाँच में लीपापोती के आरोप

दूसरी तरफ आज लोकायुक्त मुख्यालय भोपाल में पेश होंगे सहायक संचालक राजेश मिश्रा

भ्रष्टाचार के आरोपी पीजीबीटी के प्राध्यापक पी एन मिश्र की विभागीय जॉच में लीपापोती करने के आरोप लगाए गए हैं। बताया गया है कि आला अधिकारियों के संरक्षण के चलते पी एन मिश्र अपना जांच प्रतिवेदन खुद बना रहे हैं। उधर पी एन मिश्रा के भ्रष्टाचार के मामले में लोकायुक्त द्वारा की जा रही जॉच में आज लोकायुक्त मुख्यालय भोपाल में डीईओ प्रतिनिधि के रूप में सहायक संचालक राजेश मिश्रा पेश होंगे।साथ ही विभाग के प्रमुख सचिव सहित अन्य आला अधिकारियो को भी लोकायुक्त मुख्यालय में तलब किया गया है।
शिक्षा महाविद्यालय रीवा के प्राध्यापक पी एन मिश्र के ऊपर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों के मामले मे विभागीय जाँच शुरूतो हो गई है, किन्तु आला अधिकारियों के संरक्षण के चलते जॉच में लीपापोती का खेल चल रहा है। गौरतलब है कि जाँच का दायित्व संयुक्त संचालक कार्यालय में पदस्थ उप संचालक टी पी सिंह को सौंपा गया है।लोक शिक्षण संचालनालय मध्य प्रदेश भोपाल के पत्र क्रमांक /स्था-1/सतर्कता/डी/210/लोकायुक्त/रीवा/2023/184-185 भोपाल, दिनाँक 01-02-2024 द्वारा पी एन मिश्र (मूल पद हाई स्कूल प्राचार्य)सहायक प्राध्यापक शासकीय शिक्षा महाविद्यालय रीवा के विरुद्ध विभागीय जाँच संस्थित की गई है। जिसमें टी पी सिंह उप संचालक ,कार्यालय संयुक्त संचालक को जाँच अधिकारी नियुक्त किया गया था। जबकि प्राचार्य शिक्षा महाविद्यालय आर एन पटेल को प्रस्तुत कर्ता अधिकारी नियुक्त किया गया है।

मामले में अभियोजन साक्ष्य जगदीश सिंह सहायक संचालक एवं जे पी जायसवाल प्राचार्य पांडेन टोला , प्राचार्य मार्तंड 2 प्रदीप सिंह आदि के बयान दर्ज हो चुके हैं। किंतु आरोपी प्राध्यापक के खिलाफ संस्थित विभागीय जॉच का प्रतिवेदन उसी के इशारे पर तैयार किया जा रहा है।
हालांकि उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर आरोपी प्राध्यापक का बचना मुश्किल दिखाई दे रहा है,यद्यपि आला अधिकारी आरोपी को बचाने एड़ी चोंटी का जोर लगा रहे हैं। लोकायुक्त के निर्देश पर आज मंगलवार को जिला शिक्षा अधिकारी रीवा के प्रतिनिधि सहायक संचालक राजेश मिश्रा लोकायुक्त मुख्यालय भोपाल में उपस्थित होंगे। लोकायुक्त कार्यालय ने पत्र जारी कर आला अधिकारियों को 2 अप्रैल को मुख्यालय में उपस्थित होने के निर्देश दिए थे।

मामला शासकीय शिक्षा महाविद्यालय रीवा से जुड़ा है। जिसमें लोकायुक्त द्वारा पूर्व मे जांच प्रतिवेदन तलब किया गया था ।गौरतलब है कि डॉ.पी एन मिश्र सन 1997 से लगातार वर्षों से सहायक प्राध्यापक के पद पर पदस्थ हैं। इस अवधि मे डॉ.पी एन मिश्र द्वारा व्यापक पैमाने पर भ्रष्टाचार किए जाने की शिकायत लोकायुक्त मुख्यालय को प्राप्त हुई थी। जिस पर लोकायुक्त मुख्यालय ने प्रकरण क्रमांक 243/E/22-23 भोपाल दिनाँक 2-3-2022 दर्ज कर कलेक्टर रीवा, जेडी रीवा एवं डीईओ रीवा से जाँच प्रतिवेदन तलब किया था। जिस पर डीईओ रीवा ने तीन प्राचार्यों की समिति से जांच कराईं थी जिसमें पी एन मिश्र के ख़िलाफ़ की गई शिकायत मे अधिकाँश आरोप सही पाए गए थे। उनके द्वारा सेवा पुस्तिका मे कांट छांट ,फर्जी हस्ताक्षर कर भोज परीक्षा के मानदेय का गबन करने, गलत तरीके से समय मान वेतनमान लेने ,मानीटरिंग का पैसा अपने खाते मे भेजने सहित कई गम्भीर आरोप प्रमाणित पाये गये थे।यह भी पाया गया था कि डॉ पी एन मिश्र ने सेवा निवृत्त प्राध्यापकों, लिपिको ,भृत्यो, एम एड प्रशिक्षणार्थियों आदि के फर्जी हस्ताक्षर कर लाखों रुपये की राशि हड़प ली थी। आरोपी प्राध्यापक की विभागीय जाँच एवं लोकायुक्त मुख्यालय में प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा,आयुक्त लोक शिक्षण एवं जेडी ,डी ई ओ को आज तलब किए जाने के बाद आरोपी प्राध्यापक पी एन मिश्र की मुश्किलें एक बार पुनः बढ़ सकती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!