आचार संहिता लगने के बाद भी महिला को नहीं है डर, डभौरा पुलिस कब तक करेगी कार्रवाही
मध्यप्रदेश की रीवा जिले के नगर परिषद डभौरा में डभौरा से रीवा जाने वाले सड़क के किनारे दुकान की आड़ में एक महिला के द्वारा काफी लंबे समय से कोरेक्स नामक नशीली दवाई का बिक्री किया जाता है कुछ दिन के लिए बंद कर देती है कुछ दिन बाद पुनः बेचना शुरू कर देती है जिस कारण युवा वर्ग नशे की चपेट में फसने लगे हैं बताते हैं कि इस महिला के विरोध में अगर कोई शिकायत करता है या समाचार प्रकाशित करता है तो उसके द्वारा फर्जी केस में फसाने की धमकी दी जाती हैं सूत्रों के अनुसार बताया कि यह महिला के द्वारा कुछ चिन्हित लोगों को ही कोरेक्स बेचती हैं तथा इस महिला के द्वारा पूर्व में अपने जेठ के ऊपर फर्जी रिपोर्ट करके फसाने का कार्य किया गया था बताते हैं कि इसका पूरा परिवार नशीली दवा के बिक्री में लगा है पता नहीं क्यों अभी तक पुलिस के द्वारा इसको गिरफ्तार नहीं किया गया अब इसके पीछे क्या कारण है यह बात तो पुलिस बल ही बता सकता है लेकिन लोगों का कहना है कि मुखबिर तंत्र कमजोर होने के कारण समय पर कार्यवाही नहीं हो पता पुलिस को अपने मुखबिर तंत्र को मजबूत करके जहरीली नशीली दवा बेचने वाली इस महिला को सलाखों के पीछे भेजना नितांत आवश्यक है इस कार्य में डभौरा बाजार में रहने वाले सभ्यनागरिकों को आगे आना चाहिए ताकि युवा वर्ग नसे की चपेट में ना आने पाये देखना तो यह है कि नशे की इस सौदागर के ऊपर पुलिस कब तक में कार्यवाही कर पाएगी?
Dabhaura News: बाजार में एक महिला के द्वारा काफी लंबे समय से सरे आम बेचा जाता है खतरनाक कोडीन
- Advertisement -
For You
आपका विचार ?
[IT_EPOLL_POLL id="8955"][/IT_EPOLL_POLL]
Latest news
Live Scores
More forecasts: 30 का मौसम राजस्थान