शहडोल महिला लोको पायलट का फांसी के फंदे से लटकता घर में शव मिला, महिला लोको पायलट आरती का फांसी के फंदे में लटकता शव मिलने से आसपास के रहवासी दहशत में आए परिजनों का आरोप रतलाम में पदस्थ आशाराम मीणा की प्रताड़ना से तंग युवती ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया, झांसी की रहने वाली लोको पायलट आरती शहडोल में 8 सालों से पदस्थ है, जनकारी लगते ही मौके पर कोतवाली पुलिस पहुंच कर मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौप दिया है, कोतवाली पुलिस विवेचना में जुटी है, कोतवाली थाने के किरण टाकीज के पास की घटना।
आपका विचार ?
Live
How is my site?
This poll is for your feedback that matter to us
Latest news
Live Scores





Total Users : 13153
Total views : 32001