नुक्कड़ सभा में सभी ने एक स्वर से कांग्रेस को जीत दिलाने लिया संकल्प।
रीवा/आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती नीलम मिश्रा के पक्ष में सेमरिया विधायक अभय मिश्रा ने सिरमौर विधानसभा क्षेत्र के पटेहरा (इटमा),गाढ़ा 137,सितलहा, जवा, किरहाई, रामबाग, चौखण्डी, अतरैला सहित अन्य कई गांवों का दौराकर नुक्कड़ सभा कर लोगो से मुलाकात की और कांग्रेस प्रत्याशी को भारी मतों से जिताने की अपील की। उस दौरान भाजपा सरकार और भाजपा प्रत्याशी जनार्दन मिश्रा पर प्रहार करते हुए कहा की दुर्भाग्य का विषय है 10 साल तक रीवा लोकसभा का प्रतिनिधित्व करने वाले जनप्रतिनिधि के पास यह बताने के लिए कुछ नहीं है कि उन्होंने इस दौरान रीवा जिले में कुछ किया हो उन्होंने कहा कि इन 10 सालों में भ्रष्टाचार की स्थितियां जबरदस्त तरीके से बढ़ी है वर्तमान सांसद विकास के नाम पर केवल भ्रष्टाचार को ही बढ़ावा दिया है। अभय मिश्रा ने कहा है कि जनता ने निस्वार्थ भाव से जनप्रतिनिधि का चुनाव किया लेकिन यहां उनकी भावनाओं के साथ खेला गया है चारों ओर लूट और भ्रष्टाचार की स्थितियां गली-गली में चर्चा का विषय बनी हुई है। भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि विकास के नाम पर जिस प्रकार का भ्रष्टाचार रीवा जिले में किया गया है अगर तरीके से जांच की जाए तो सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा। लेकिन डबल इंजन की सरकार में भ्रष्टाचार की कभी जांच नही होती है। इसलिए अब बदलाव की अत्यंत आवश्यकता है।
नुक्कड़ सभा के दौरान आम जनता के प्रति आभार जताते हुए कहा कि जिस प्रकार का स्नेह अभी देखने को मिल रहा है उससे ऐसा लगता है कि कांग्रेस का ही परचम इस चुनाव में लहराएगा। इन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का हमारा कार्यकर्ता हमारी रीढ़ है।
उस दौरान सेमरिया विधायक अभय मिश्रा, पूर्व विधायक रामगरीब बनवासी,जिला कार्यकारी अध्यक्ष गिरीश सिंह, धानेन्द्र द्विवेदी जवा ब्लाक अध्यक्ष, भूपेंद्र सिंह, धानेन्द्र कुमार पांडेय नत्थू, तरुणेंद्र द्विवेदी,प्रमोद सिह, सुनील पांडे,हीरा कोल, हीरामणि सरपंच, अनिमेश तिवारी,शिवम पाण्डे,संजय द्विवेदी,जयलाल जापसवाल,राजू पयासी, हीरानाथ कोल सहित कांग्रेस संगठन,युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, एनएसयूआई के कर्मठ पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Sirmour News: जवा तहसील अंतर्गत कई गांवों में सेमरिया विधायक का प्रचार अभियान जारी।
- Advertisement -
For You
आपका विचार ?
Live
How is my site?
This poll is for your feedback that matter to us
Latest news
Live Scores






Total Users : 13157
Total views : 32008