Friday, December 5, 2025

Rewa Top News: रीवा और आस पास की प्रमुख खबरें पढ़े एक साथ यहां पर एक साथ

रीवा, सिरमौर पुलिस ने पकड़ी 20 पेटी शराब, प्रशिक्षु आईपीएस की शराब कारोबारी पर बड़ी कार्यवाई, गहनाउआ गांव में देर रात दी गई दबिश, देशी और अंग्रेजी शराब जप्त तस्कर फरार, तलास जारी।

रीवा। कांग्रेस की लोकसभा प्रत्याशी नीलम अभय मिश्रा ने आज विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान के दौरान कहा कि रीवा की जनता पिछले 10 सालों से केवल घोषणा ही सुनती चली आ रही है।जनता के भरोसे को मैं जीवन भर टूटने नहीं दूंगी: नीलम मिश्रा

रीवा चाकघाट वार्ड क्रमांक में स्थित शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की निकली पड़ी है खिड़कियां, सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार बोर्ड परीक्षा के समय से निकली पड़ी है खिड़कियां, स्कूल के प्राचार्य द्वारा अभी तक बनवाया नही गया।

रीवा सिरमौर चौराहा के सोनी इलेक्ट्रिकल में लगी भीषण आग मौके पर दमकल सहित पुलिस मौजूद, दुकान का शटर तोड़ने का किया जा रहा प्रयास, अंदर आग की लपटों से निकल रहा धुआं।

रीवा अंश पटेल उर्फ जय सिंह पिता हनुमान प्रसाद पटेल निवासी ग्राम टकटैया चुरहट जिला सीधी उम्र 10 वर्ष है जो दिनांक 26 मार्च 2024 से लापता है यदि आपको कही यह बालक दिखाई देता है कृपया नजदीकी पुलिस चौकी/थाना या मो. 9993872376 (रामदरश पटेल) पर सूचना अवश्य दे, जिससे बालक के परिजनों का सहयोग संभव हो सके।

IMG 20240330 WA0009

रीवा, प्रत्याशियों के चुनाव खर्च में निर्वाचन आयोग की पैनी नजर पर्यवेक्षक ने जिम्मेदारों को बताया मंत्र, प्रत्येक विधानसभा में तैनात की गई टीम जरा सी चूक में हो सकती है कार्यवाई बोली कलेक्टर मापदंडों का पालन करे प्रत्यासी।

रीवा, घायल जवान के मामले में एयर फोर्स के अधिकारियों की एक टुकड़ी पहुँची थाना जांच में जुटी गुढ़ पुलिस, होली के दिन सुबह 5 बजे के आसपास खून से लथपथ बेहोसी की हालत में मिला था एयर फोर्स का जवान।

रीवा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के हृदय रोग विभाग ने फिर से रचा इतिहास, जानिए क्या ही मामला, प्रदेश के शासकीय चिकित्सालयों में सर्वप्रथम रोटाब्लेशन एवं कटिंग बैलून तकनीक से की गई सफल एंजियोप्लास्टी।

रीवा लोकसभा निर्वाचन 2024 की अधिसूचना जारी। नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया भी शुरू। पहले दिन नहीं खुला खाता। सिर्फ फार्म लेने वाले पहुंचे। 4 अप्रैल तक जमा होंगे नामांकन पत्र। इसमें भी 3 दिन अवकाश रहेगा।

मऊगंज थाना क्षेत्र में मारपीट कर ट्रैक्टर लेकर भागे आरोपी, दो घंटे में पुलिस ने किया बरामद, जांच जारी, मामला पैसे के लेनदेन का पतियारी मोड़ की घटना, आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज।

रीवा में नशाखोरों के खिलाफ बड़ी कार्यवाई, होली में शराब पीकर वाहन चला रहे लोगो पर 1 लाख का जुर्माना, होली के दौरान यातायात पुलिस की कार्रवाई 9 वाहन चालकों पर कोर्ट ने किया जुर्माना, अब होगी ड्राइविंग निरस्तगी की कार्यवाई।

रीवा शराब दुकानों के टेंडर की प्रक्रिया फिर शुरू। आचार संहिता लागू होने पर रुक गई थी प्रक्रिया। अब हर दिन खुलेगा टेंडर। दो दिन में दो शराब दुकानों का हुआ टेंडर। अभी 17 शराब समूह शेष हैं। जानिए और भी बहुत कुछ।

रीवा पुलिस ने फिर ज़ब्त किए 99 हजार नगद। उमरी चेक पोस्ट पर जांच के दौरान मिली राशि। एक बलेनो कार से बरामद की गई राशि। सतना से रीवा की तरफ जा रही थी कार।

मऊगंज की नईगढ़ी पुलिस ने कर दी फरियादी पर ही कार्यवाही,परेशान पीड़ित पहुंचा एसपी कार्यालय।

रीवा आज मतदाता जागरूकता(स्वीप)अंतर्गत नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जाना है।जिसमे कोई भी संस्था/स्कूल/कालेज भाग ले सकता है।
विषय- यूथ चले बूथ, चुनाव पाठशाला, आदि।
नाटक प्रदर्शन- 5-4-24, समय- सायं-5 बजे, स्थान- कलेक्ट्रेट ग्राउंड।

- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

Live

How is my site?

This poll is for your feedback that matter to us

  • 75% 3 Vote
  • 25% 1 Vote
  • 0%
  • 0%
4 Votes . Left
Via WP Poll & Voting Contest Maker
Latest news
Live Scores