हनुमना, हनुमना क्षेत्र में शराब का धंधा (पैकारी) जगह, जगह में चल रहा है अवैध शराब माफियो का कारोबारों से चल रहा है लेकिन रुकने का कहीं नाम ही नहीं ले रहा है इन अवैध शराब माफियो को आखिर कौन दे रहा है कारोबार चलाने की छूट क्या प्रशासन को नहीं है खबर या प्रशासन की भी मिली भगत क्या आबकारी और पुलिस विभाग की साथ गांठ से इस अवैध कारोबार को खुला संरक्षण दे रहा है यह सब बातें हनुमना क्षेत्र की जनता के परे में है,
हनुमना क्षेत्र में नहीं थम रहा है अवैध शराब की बिक्री ,प्रशासन मौन
देखा जाए तो हनुमना क्षेत्र में कई ऐसे गांव है जो बिना डर भय के खुलेआम अवैध शराब की बिक्री कर रहे हैं आखिर किसके शरण में जगह-जगह अवैध शराब माफिया का धंधा चाय पान होटल ढाबो और गांव गांव में खुले आम ठेकेदार के लोगों के द्वारा शराब पहुंचाने का सिलसिला लगातार सुबह से रात भर चलता रहता है और शराब पीने वालो व लेने वालों की लाइन लगी रहती है बुजुर्गों से लेकर आज के युवा पीढ़ी भी इस शराब के नशे में धुत हो चुके हैं और अपना कैरियर खत्म कर रहे हैं अगर इस अवैध शराब माफिया के काले धंधे के खेल को रोका नहीं गया तो आज के युवा पीढ़ी के ऊपर बहुत बुरा असर पड़ सकता है जो शराब पीने के पैसा ना होने पर चोरी डकैती जैसे वारदातें भी करने में पीछे नहीं है हट रहे हैं मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि हनुमना क्षेत्र के प्रतापगंज , हाटा, लोड़ी , पाती ,चरैया, बढ़या, मिश्रगांवा , नाउन, आदि गांव में अवैध शराब की पाइकारी धड़ल्ले से की जा रही है आखिर कब रुकने का नाम लेगा इन अवैध शराब माफिया का कारोबार या चलता रहेगा और इसी तरह प्रशासन मौन देखती रहेगी हनुमना क्षेत्र की जनता जानना चाहती है अवैध शराब माफिया के इस कारोबार पर क्या अंकुश लग पाएगी या मौन देखती रहेगी।