दपसौरा गांव के जंगल में हुई थी संदिग्ध मौत, परिजनों ने दबंगों पर लगाया था हत्या का आरोप, मकरन्दपुर मोड़ पर चल रहा है विरोध प्रदर्शन, चांदपुर थाना क्षेत्र के मकरन्दपुर का मामला।
फतेहपुर जनपद के चांदपुर थाना क्षेत्र के मकरन्दपुर गांव का जहां शराब पार्टी के दौरान तीन लोगों की हुई मौत के मामले सड़क पर उतरे लोग वहीं मीडिया से मुखातिब होते हुए ग्रामीण सुदामा देवी ने बताया कि हमारे यहां दो मिट्टी हुई हैं, दपसौरा में इसलिए हम लोगो ने यहां पर सड़क पर चक्का जाम कर दिया है मकरन्दपुर मोड के पास मेरी कोई नहीं सुनवाई नही हो रही है पुलिस वाले भी कोई सुनाई नहीं कर रहे हैं इसलिए हम लोग यहां पर जाम लगाए हुए हैं हम शासन में प्रशासन से न्याय मांग रहें हैं मनोज की पत्नी ने बताया कि सौरभ के चाचा ने मेरे पति को गाड़ी में बैठ कर घर से ले गए थे लकड़ी काटने के लिए। दस दिनों से नहीं आए घर हमारे पति प्रधान जी के द्वारा हमें चार बजे सुबह जानकारी हुई हम लोग अस्पताल पर पहुंचे और पति का शरीर हलाने व डुलाने लगे फिर हमसे ईसारा किया और बोले गले में हाथ लगा कर बताया कि दबाकर मार डाला है।सड़क जामकर ग्रामीणों ने किया जमकर प्रदर्शन दपसौरा गांव के जंगल में हुई थी संदिग्ध मौत परिजनों ने दबंगों पर लगाया था।हत्या का आरोप मकरन्दपुर मोड़ पर चल रहा है विरोध प्रदर्शन।
Fatehpur News: शराब पार्टी के दौरान 3 लोगों की मौत के मामले सड़क पर उतरे लोग, जमकर ग्रामीणों ने किया जमकर प्रदर्शन
- Advertisement -
For You
आपका विचार ?
Live
How is my site?
This poll is for your feedback that matter to us
Latest news
Live Scores
More forecasts: 30 का मौसम राजस्थान