Vidisha News: परंपरागत तरीके से निकला होली का चल समारोह

0
81
The Mountain cafe, Bypass, beside Swastika resturant, Sohagi, Sahijwar, Madhya Pradesh 486226

विदिशा जिले के पठारी नगर में रंगो का महापर्व होली महोत्सव धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। लोगों ने एक दूसरे को प्रेम, स्नेह, त्याग, समर्पण, सौहार्द और सद्भावना का रंग लगाकर गिले-शिकवे दूर कर भाईचारे के रंग में रंगे नज़र आये। नगर की परंपरा के अनुसार श्री बड़ी माता मंदिर और श्री पठार वाले हनुमान मंदिर में विशेष पूजा अर्चना कर रंग महोत्सव का शुभारंभ हुआ जिस का जुलूस श्री बड़ी माता मंदिर से प्रारंभ होकर साहू मोहल्ला, बस स्टैंड, श्री राम जानकी राजमंदिर, मुख्य बाजार, सारंगा मोहल्ला, तालाब रोड गढ़ी मोहल्ला होते हुए नगर के प्रमुख मार्गो से गुजराता हुए श्री करेली धाम होते हुए । इस महोत्सव में हिंदू-मुस्लिम, जैन सहित सभी जाति, धर्म, वर्ग, समुदाय के लोगों ने हर्षोल्लास के साथ सहभागिता की। एवं गुलाल रंग के साथ डीजे की धुन पर युवाओं ने जमके होली खेली वही परंपरा राई नृत्य के साथ भाग की टोली भी साथ रही चल समारोह में नगर के गणमान्य नागरिक युवा व्यापारी एवं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर थाना प्रभारी के के पवार अपने पुलिस बल के साथ चल समारोह के दौरान पूरे समय मौजूद रहे।
विदिशा से आशीष सहेले की रिपोर्ट।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here