Sirmour News: डभौरा रेलवे से लगी राजस्व भूमि का हुआ सीमांकन,पांच जगह पॉइंट बनाकर चिन्हित की गई राजस्व एरिया।

0
65
Gift of new division to Baghelkhand, exercise of two DIGs in Rewa zone

रीवा जिला के जवा तहसील मे इस संबंध में स्थाई लोगों ने सीमांकन के लिए रेलवे से लगी हुई डभौरा की राजस्व भूमि, का आवेदन किया गया था। जिस संदर्भ में सीमांकन कार्य संपन्न हुआ। जिसमें नायब तहसीलदार जवा डडिया, के निर्देशन में आर आई, एवं डभौरा हल्का पटवारी संदीप पांडे पांच पटवारी की टीम गठित की गई।जिसमें इंद्रभान आदिवासी, भैया लाल आदिवासी, कोटा हल्का पटवारी के मौजूदगी में सीमांकन कार्य हुआ संपन्न।जिसमें 5 पॉइंट बनाए गए,पुरानी रेलवे लाइन टैक से राजस्व सीमा चिन्हित की गई, एवं मौके पर पांच जगह पत्थर गाडकर पत्थरगढी की है। जिसमें पहला पॉइंट बिजली पावर प्लांट के पास चिन्हित किया गया, दूसरा बिंदु बृजेश उरमालिया के गोदाम के पास, तीसरा बिंदु अखिलेश कुमार तिवारी पत्रकार घर के समीप,चौथ उत्तर मध्य रेलवे बोर्ड के पास, पांचवा पॉइंट अशोक यादव के घर के समीप, चिन्हित करके विधवत सीमांकन कार्य किया गया। एवं मौके पर पत्थर गाडकर पत्थरगढी का कार्य किया गया।वही मौके पर राजस्व विभाग के अधिकारियों द्वारा रेलवे विभाग के अधिकारियों को इस संबंध में सूचित किया गया था।एवं स्थाई लोगों द्वारा इस संबंध में कई बार वरिष्ठ अधिकारियों को रेलवे के कोरियर पत्र के माध्यम से सूचित किया गया। एवं नजदीकी थाने पर भी इसकी सूचना दी गई। मौके पर पुलिस बल मौजूद था। एव, बार-बार सूचना देने के बाद भी रेलवे विभाग के अधिकारी इस कार्य में उपस्थित नहीं हुए। जिससे कि मौके का पंचनामा तैयार करके नायव तहसीलदार के आदेश अनुसार सीमांकन कार्य पूरा किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here