रीवा/डभौरा पुलिस अधीक्षक रीवा विवेक सिंह के निर्देश पर एसडीओपी रूपेन्द्र धुर्वे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी डभौरा ऋषभ सिंह के नेतृत्व में होली एवं लोकसभा चुनाव में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए थाना परिषद डभौरा में बैठक आहूत की गई।इस बैठक में नगर परिषद डभौरा सीएमओ ज्ञानेन्द्र मिश्रा तथा एएसआई राजेश मिश्रा एएसआई वीरेन्द्र वर्मन सहित पुलिस स्टांप मौजूद रहे। वहीं क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता कृपा शंकर गौतम जगदीश सिंह यादव आनंद राय दीक्षित दिलीप सिंह पार्षद अनिल गुप्ता वरिष्ठ पत्रकार सुभाष चौरसिया गुलाब द्विवेदी शहजाद अली भोला रजक वैभव केशरवानी रामकिशोर आदिवासी सहित नगर सुरक्षा समिति के सदस्य उपस्थित रहे। उनके समक्ष थाना प्रभारी डभौरा के द्वारा कहा गया कि शासन के बनाए गए नियमों एवं गांव क्षेत्र में सद्भावना बनाए रखने के लिए सभी लोग शांतिपूर्वक होलिका दहन एवं फाग प्रतियोगिता में शामिल हो तथा होने वाले लोकसभा चुनाव में शांति का माहौल बनाए रखने की आचार-संहिता के बारे में जानकारी दी और यदि कोई भी व्यक्ति शासन के बनाए गए नियमों के विरुद्ध कार्य करेगा तो वह चाहे कितना बड़ा व्यक्ति क्यों ना हो संवैधानिक कानूनी कार्यवाही की जायेगी।
आपका विचार ?
[IT_EPOLL_POLL id="8955"][/IT_EPOLL_POLL]
Latest news
Live Scores
More forecasts: 30 का मौसम राजस्थान