Home देश ट्रांसपोर्ट एजेंसी के गोदाम में छापा:पकड़ा गया अमानक स्तर की पॉलिथीन का जखीरा, जब्ती के लिए ट्रकों में कराना पड़ा लोड

ट्रांसपोर्ट एजेंसी के गोदाम में छापा:पकड़ा गया अमानक स्तर की पॉलिथीन का जखीरा, जब्ती के लिए ट्रकों में कराना पड़ा लोड

0
ट्रांसपोर्ट एजेंसी के गोदाम में छापा:पकड़ा गया अमानक स्तर की पॉलिथीन का जखीरा, जब्ती के लिए ट्रकों में कराना पड़ा लोड

अमानक स्तर की पॉलिथीन पर सरकारी पाबंदी के बावजूद शहर और जिले भर में इसका इस्तेमाल और खरीद बिक्री के धड़ल्ले से चल रहे सिलसिले के बीच सतना नगर निगम की टीम ने छापामारी कर पॉलिथीन का जखीरा पकड़ा है।

यह छापामारी शहर के उतैली क्षेत्र में स्थित एक ट्रांसपोर्ट एजेंसी के गोदाम में की गई। इस गोदाम से जब्तशुदा पॉलिथीन को ट्रकों में भर कर ले जाया गया है। पॉलिथीन के मामले में जिले में की गई यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है।

जानकारी के मुताबिक शहर के उतैली बाईपास के पास स्थित मऊरानीपुर ट्रांसपोर्ट एजेंसी के गोदाम में गुरुवार की शाम नगर निगम की टीम ने छापा मारी कर कई ट्रक अमानक स्तर की पॉलिथीन जब्त की है। यह गोदाम और ट्रांसपोर्ट एजेंसी किसी प्रदीप गुप्ता का है।

8a005f0b c253 4dea 904b 5dcb1e63b34a 1668082745660

नगर निगम कमिश्नर को सूचना मिली थी कि ट्रांसपोर्ट के गोदाम में अमानक पॉलिथीन की बड़ी खेप पहुंची है, लिहाजा स्वास्थ्य अधिकारी बृजेश मिश्रा व अतिक्रमण दस्ता प्रभारी रमाकांत शुक्ला को निगम के अमले और पुलिस फोर्स के साथ वहां भेजा गया।

टीम जब गोदाम के अंदर दाखिल हुई तो वहां बोरियों में भरी भारी मात्रा में अमानक स्तर की पॉलिथीन का भंडारण पाया गया। पता ये भी चला कि जितनी पॉलिथीन यहां है, उसकी आधी बजरहा टोला में झूलेलाल मंदिर के पास भी ट्रांसपोर्ट एजेंसी के संचालक में भंडारित कर रखी है, लिहाजा एक टीम वहां भी दबिश देने भेजी गई।

दस्ता प्रभारी रमाकांत शुक्ला ने बताया कि उतैली बाईपास स्थित प्रदीप गुप्ता के मऊरानीपुर ट्रांसपोर्ट के गोदाम से लगभग 3 ट्रक अमानक पॉलिथीन जब्त की गई है। बोरियों में भरी पॉलिथीन को ट्रकों में लोड करवा कर पुलिस की अभिरक्षा में नगर निगम के कर्मचारियों के साथ गोदाम से भेजा गया है। झूलेलाल मंदिर के पास भंडारित पॉलिथीन जब्त करने की कार्रवाई भी की जा रही है।

बता दें कि सतना जिले में पॉलिथीन का उपयोग रोकने की गई, यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है। पहली बार किसी बड़े कारोबारी पर हाथ डालकर बड़ा जखीरा जब्त किया गया है।

a07cd428 e9c4 42a0 998d 686d5b724545 1668082745660

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!