[gtranslate]

Friday, November 15, 2024

[gtranslate]

Teonthar News: चाकघाट में संचालित हर्ष हास्पिटल में मरीज साथ इलाज के नाम पर लुट रहे गरीब जिम्मेदार कौन

त्योथर तहसील अन्तर्गत चाकघाट इन दिनों प्राईवेट अस्पताल मरीजों को गुमराह कर काफी धन लूट रहे हैं जो मामला प्रकाश में आया है सूत्रों से मिली जानकारी वैसे तो चाकघाट में क ई प्राईवेट अस्पताल संचालित हो रहे हैं जिनमें हर्ष हास्पिटल में मरीजों से इलाज के नाम पर केवल गरीबों से धन लूटने का अड्डा बना हुआ है जो भी मरीज सस्ते इलाज़ के चक्कर में इस तरहसे लुटते हैं कि घनचक्कर में फस जातें हैं बड़ी बड़ी सुविधाओं के बोर्ड लगे हुए हैं बड़े बड़े नामचीन डाक्टरो के नाम लिखे हुए हैं परन्तु स्टाफ ने के बराबर है नर्स और वार्ड ब्याय अप्रशिक्षित ही मिलेंगे चौबीस घण्टे सेवा का बोर्ड लगाए गए हैं लेकिन मौके पर देखा जाए तो कुछ और है आखिरकार ऐसे संचालित हो रहें प्राईवेट अस्पतालो के संचालकों को किसका संरक्षण प्राप्त है जो अ प्र शिक्षित नर्सो से लोगों से गरीब परिवारों का इलाज करने को मजबूर हो रहे हैं य़दि सही तरीके से निष्पक्ष जांच हो जाए तो ऐसे संचालित अस्पतालों की पोल खुलती नजर आएंगी जिसकी जांच आवश्यक है जिसका खुलासा तो जांचोंपरान्त ही सम्भव है जो लूट के अड्डे बने हुए हैं जिले के सीएम एच ओ ऐसे संचालित अस्पतालों का दौरा क्यों नहीं करते जिससे मिलीभगत का प्रश्न चिन्ह खड़ा हो रहा है जांच होगी भी या इसी तरह से चलता रहेगा यह तो भविष्य के गर्भ में है।

- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

[IT_EPOLL_POLL id="8955"][/IT_EPOLL_POLL]

Latest news
Live Scores